अमरा के पास बनेगा मॉडल डाइंग हाउस

मानपुर : शहर के बुनकर नगरी दुर्गास्थान में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने बुनकरों की समस्याओं को जाना और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की. बुनकरों ने सूत अनुदान, बिजली अनुदान, अद्यतन लगान रसीद मुहैया कराने के साथ-साथ पावरलूम विस्तार करने के लिए जमीन अधिग्रहण कर समस्याएं बतायीं. बुनकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2018 4:21 AM

मानपुर : शहर के बुनकर नगरी दुर्गास्थान में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने बुनकरों की समस्याओं को जाना और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की. बुनकरों ने सूत अनुदान, बिजली अनुदान, अद्यतन लगान रसीद मुहैया कराने के साथ-साथ पावरलूम विस्तार करने के लिए जमीन अधिग्रहण कर समस्याएं बतायीं. बुनकर नेता प्रेम नारायण पटवा ने सोहैपुर पंचायत के अमरा गांव के पास पांच एकड़ जमीन अधिग्रहण को बढ़ाने की मांग रखी. अमरा के पास बुनकरों के लिए मॉडल डाइंग हाउस बनाने पर प्रधान सचिव ने सहमति दी व जल्द कार्य पूरा कराने की बातें बतायी. प्रधान सचिव ने बुनकरों से चर्चा करते हुए कहा कि अाप जमीन बताएं वहां टेक्सटाइल पार्क हम बना देंगे.

Next Article

Exit mobile version