डकैती के फिराक में लगे चार लुटेरे गिरफ्तार
पुलिस ने दो कट्टे व 10 कारतूस भी किये बरामद पुलिस की घेराबंदी तोड़ दो लुटेरे भागने में हुए कामयाब खाप के पश्चिम बम बाजार में बना रहे थे योजना बोधगया : डकैती की तैयारी कर रहे चार अपराधियों को चेरकी थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे चेरकी स्थित बम […]
पुलिस ने दो कट्टे व 10 कारतूस भी किये बरामद
पुलिस की घेराबंदी तोड़ दो लुटेरे भागने में हुए कामयाब
खाप के पश्चिम बम बाजार में बना रहे थे योजना
बोधगया : डकैती की तैयारी कर रहे चार अपराधियों को चेरकी थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे चेरकी स्थित बम बाजार मेले से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से दो कट्टा(315 बोर) व 10 कारतूस भी बरामद किये हैं. पुलिस की घेराबंदी देख मौके से दो अपराधी भागने में भी कामयाब रहे.
चेरकी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि खाप गांव के पश्चिम बम बाजार बागीचे में लूट की योजना बना रहे अपराधियों के बारे में सूचना मिली. लोगों ने बताया कि कुछ अनजान लोग हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं. इसके बाद उनकी घेराबंदी की गयी व मौके से गया स्थित घुटिया के परदेशी पासवान उर्फ लक्ष्मण, गुरारू थाना क्षेत्र के गंगटी के गुरुचरण चौहान उर्फ लंबू, मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव के ननका मांझी व राजगीर के विजय साव उर्फ विक्की को दबोच लिया गया. इस दौरान परैया के कमलदह गांव के कारू पासवान व चेरकी डीह के सिकंदर गेहूं की खेत में छुप कर भागने में कामयाब रहे. उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये सभी पूर्व से लूट, अपहरण व अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं व कई थाने में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं.
झारखंड में लूटने की थी योजना : पुलिस की पकड़ में आये अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि उनके लिए झारखंड से एक जाईलो गाड़ी यहां पहुंचने वाली थी.
गाड़ी का वे लोग इंतजार कर रहे थे. इसके बाद सड़क पर गाड़ियों को या फिर किसी के घर व संस्थान में डाका डालने की योजना थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि हालांकि, पूछताछ में इससे ज्यादा उन्होंने नहीं बताया है, पर इनकी तैयारी किसी बड़े अपराध या फिर लूट की ही थी. चारों अपराधियों को कोर्ट में पेश किया गया व उन्हें जेल भेज दिया गया.