बताये जा रहे परीक्षाओं के गुर

गया: राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में विशेषज्ञ शिक्षकों की तरफ से समर कैंप का आयोजन किया गया है. कैंपस में मेडिकल व इंजीनियरिंग समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के चर्चित रेजोनेंस क्लासेज की ओर से डीपीएस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2014 9:21 AM

गया: राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में विशेषज्ञ शिक्षकों की तरफ से समर कैंप का आयोजन किया गया है.

कैंपस में मेडिकल व इंजीनियरिंग समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के चर्चित रेजोनेंस क्लासेज की ओर से डीपीएस के कक्षा आठ के बच्चों को प्री-फाउंडेशन कोर्स कराया जा रहा है, जिससे बच्चे भविष्य में इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें. यह जानकारी स्कूल के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने दिया.

दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैंप में रिजोनेंस क्लासेस की ओर से मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, अंग्रेजी तथा सोशल साइंस विषय की पूरी जानकारी दी जा रही है. साथ ही, परीक्षा में सफलता के गुर बताये जा रहे हैं. गया में अपने तरह का पहला आयोजन है, जहां ओलंपियाड, आइएमओ, एनएसओ, एनएसटीएसइ, एनटीएससी, केवीपीवाइ आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को प्री-फाउंडेशन कोर्स कराया जा रहा है. बच्चों ने बताया की यह कोर्स भविष्य में उनके लिए पत्थर का मील साबित होगा. स्कूल के प्राचार्य ने बताया की बच्चों के सर्वागीण विकास व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे. गत 5 मई से शुरू हुआ समर कैंप आगामी 11 मई तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version