11 बच्चों के बाप ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार

गया के खिजरसराय प्रखंड के पंचमहल्ला गांव की घटना आरोपित ने मामला दबाने के लिए पैसे देने की पेशकश की, बाद में थाने में किया सरेंडर खिजरसराय : इंसानियत को शर्मसार करते हुए 11 बच्चों के 55 वर्षीय बाप ने गांव की ही एक 14 वर्षीय किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना डाला. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 4:48 AM

गया के खिजरसराय प्रखंड के पंचमहल्ला गांव की घटना

आरोपित ने मामला दबाने के लिए पैसे देने की पेशकश की, बाद में थाने में किया सरेंडर
खिजरसराय : इंसानियत को शर्मसार करते हुए 11 बच्चों के 55 वर्षीय बाप ने गांव की ही एक 14 वर्षीय किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना डाला. यह घटना गया जिले के खिजरसराय प्रखंड के पंचमहल्ला गांव की है. आरोपित ने मामला दबाने के लिए पीड़ित परिवार को पैसे देने की भी पेशकश की, लेकिन मामला पुलिस के पास पहुंचने पर थाने में सरेंडर कर दिया.
गांव के लोगों ने बताया कि रविवार को पंचमहल्ला गांव से बरात दूसरी जगह पर जाने के बाद चोरी के भय से कुछ युवक रात में पहरा दे रहे थे. उन्होंने रात करीब 11 बजे गांव के नन्हक अंसारी को गांव के ही एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करते देखा, तो शोर मचाने लगे. इसके बाद आरोपित मौके से भाग गया, लेकिन अपना चड्डी व चप्पल घटनास्थल पर ही छोड़ दिया. आरोपित की पहचान करने के बाद काफी संख्या में गांव के लोग इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे.
मामला दबाने के लिए आरोपित ने पीड़िता के परिजनों को पैसे देने की भी पेशकश की, लेकिन लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया. मौके पर पहुंचे खिजरसराय थानाध्यक्ष निशांत कुमार ने जांच-पड़ताल की और पीड़िता को थाने लाकर पूछताछ की. इस दौरान आरोपित ने भी थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस अधिकारी के अनुसार, मामले में केस दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी महिला थानाध्यक्ष स्मिता सिन्हा को दी गयी है. मेडिकल जांच के बाद पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा.
दूसरे के घरों में काम
करती है पीड़िता
गांव में 11 बच्चों के पिता की हवस की शिकार हुई बच्ची दूसरे के घरों में काम करती है. बच्ची के पिता दर्जी का काम करते हैं और उसका पूरा परिवार गांव में एक कमरे के मकान में किसी तरह अपना गुजारा कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version