दो नाबालिग समेत आरोपित के लिये गये ब्लड सैंपल
गया : गेवाल बिगहा का चर्चित तन्नु हत्या मामले में मंगलवार को डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी छह संजीव कुमार की अदालत में अभियुक्त छोटू रवानी, पीड़ित नाबालिग अंकित कुमार व सूरज कुमार ब्लड सैंपल लिया गया. गौरतलब है कि छह फरवरी 2018 को गेवाल बिगहा निवासी अंकित कुमार, सूरज कुमार व […]
गया : गेवाल बिगहा का चर्चित तन्नु हत्या मामले में मंगलवार को डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी छह संजीव कुमार की अदालत में अभियुक्त छोटू रवानी, पीड़ित नाबालिग अंकित कुमार व सूरज कुमार ब्लड सैंपल लिया गया.
गौरतलब है कि छह फरवरी 2018 को गेवाल बिगहा निवासी अंकित कुमार, सूरज कुमार व तन्नु घर से शाम को खेलने के दौरान गुमशुदा हो गये थे. अगले दिन सात फरवरी को जख्मी हालत में सूरज ने घर पहुंच कर जानकारी दी कि कुछ लोगों ने उनलाेगों को बहला फुसला कर बोधगया ले गये थे. इस सूचना के बाद पुलिस के सहयोग से जब खोजबीन शुरू की गयी तो अंकित कुमार बोधगया के पास जख्मी हालत में वहीं से तन्नु की लाश भी बरामद हुई.