गया : जिले के परैया थाने में पदस्थापित एसआई ने गुरुवार को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि गोली लगने से एसआई गौरीशंकर ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. एसआई के परिजनों को उन्हीं के मोबाइल फोन से आने की सूचना दे दी गयी है. परैया थाने में पदस्थापित एसआई गौरीशंकर ठाकुर टिकारी के अलीपुर थाने से 21 नवंबर, 2017 को परैया आये थे.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के कांटी थाने के हरदासपुर गांव निवासी गौरीशंकर गया जिले के परैया थाने में पदस्थापित थे. वर्ष 1986 में पुलिस में भर्ती हुए गौरीशंकर वर्ष 2023 में सेवानिवृत्त होनेवाले थे. वह परैया में अकेले ही रहते थे. उनका परिवार गांव पर ही रहता था. पारिवारिक परेशानी और अवकाश नहीं मिलने के कारण उन्होंने थाना परिसर में ही अपने आवास में गुरुवार की सुबह 9:30 और 10 बजे की बीच घर का दरवाजा बंद कर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से दाहिनी कनपट्टी में खुद को गोली मार ली. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना का पता उनके सहयोगी को भी नहीं चला.
आधे घंटे बाद थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किसी घटना की जानकारी देने के लिए जब उनके मोबाइल पर फोन किया. फोन नहीं उठाने पर ऊपर के कमरे में शिवमंदिर सिंह को फोन कर देखने को कहा. शिवमंदिर द्वारा जब काफी प्रयास के बाद दरवाजा नहीं खुला, तब थानाध्यक्ष की अनुमति के बाद दरवाजे को तोड़ा गया. गौरीशंकर को मृत देख घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी. किसी काम से गया कार्यालय जा रहे थानाध्यक्ष सूचना मिलने पर आधे रास्ते से लौट आये. घटनास्थल का निरीक्षण करने के के बाद उन्होंने वरीय पदाधिकारी को घटना की सूचना दी. इसके बाद परिजनों को उन्हीं के मोबाइल फोन से आने की सूचना दी गयी. घटनास्थल पर एडिशनल एसपी बलिराम चौधरी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.