एमयू में 11 बूथों पर होगा मतदान

6853 में से 5917 वोटर ही कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग एमयू प्रशासन ने जारी किया मतदान से संबंधित दिशा-निर्देश बोधगया : मगध विश्वविद्यालय कैंपस में शनिवार को 11 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. छात्रसंघ चुनाव को लेकर एमयू कैंपस के विभिन्न पीजी डिपार्टमेंट में मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां संबंधित स्टूडेंट्स अपने मताधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 3:46 AM

6853 में से 5917 वोटर ही कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग

एमयू प्रशासन ने जारी किया मतदान से संबंधित दिशा-निर्देश
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय कैंपस में शनिवार को 11 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. छात्रसंघ चुनाव को लेकर एमयू कैंपस के विभिन्न पीजी डिपार्टमेंट में मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां संबंधित स्टूडेंट्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. विभिन्न संकायों में मतदान के लिए 5917 वोटरों के नाम मतदाता सूची में अंकित हैं और अपने-अपने संकायों पर बने बूथों पर उन्हें मतदान करने हैं.
छात्रसंघ चुनाव को लेकर जारी सूचना के अनुसार, एमयू के बॉटनी विभाग स्थित बूथ पर 573 वोटर, रसायन विभाग स्थित बूथ पर 576 वोटर, कॉमर्स विभाग स्थित बूथ पर 457 वोटर, शिक्षा विभाग स्थित बूथ पर 416 वोटर, मनोविज्ञान विभाग स्थित बूथ पर 657 वोटर, एआइ एंड एएस विभाग स्थित बूथ पर 511 वोटर, आइआरआरडीएम स्थित बूथ पर 575 वोटर, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन स्थित बूथ पर 480 वोटर, राजनीतिक विज्ञान विभाग स्थित बूथ पर 431 वोटर, इतिहास विभाग स्थित बूथ पर 578 वोटर व एलएसडब्ल्यू विभाग स्थित बूथ पर 663 वोटर हैं. हालांकि, मानविकी संकाय में 936 वोटर हैं, पर यहां के एकमात्र उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने के कारण यहां मतदान नहीं होगा.
मतदान से संबंधित आवश्यक सूचना
मतदान प्रारंभ होने से पहले पीठासीन पदाधिकारी मतपेटी को अभ्यर्थी या उनके द्वारा विधिवत नियुक्त प्रतिनिधि (वोटिंग एजेंट) को भलीभांति दिखा कर मतपेटी को सील करेंगे.
वोटर समाज विज्ञान संकाय के लिए चार व वाणिज्य और विज्ञान संकाय में एक-एक को ही मतपत्र पत्र पर (x) का चिह्न लगायेंगे.
अगर अभ्यर्थियों के नाम के सामने लगा(x) निशान समाज विज्ञान संकाय में चार, वाणिज्य व विज्ञान संकाय के एक से अधिक होगा तो वह मतपत्र अवैध हो जायेगा.
चिह्न (x)मतदान केंद्र पर उपलब्ध कलम से ही लगेगा. अन्य किसी दूसरे पेंसिल व कलम का प्रयोग या मतपत्र पर किसी दूसरे रंग से लिखने पर मतपत्र रद्द हो जायेगा.
चिह्न(x) का प्रयोग संबंधित अभ्यर्थी के लिए निर्धारित जगह पर ही लगना चाहिए. घेरा के बाहर निशान लगाने पर मतपत्र रद्द हो जायेगा.
(x)चिह्न के अलावा कोई अन्य निशान मान्य नहीं होगा व किसी वोटर द्वारा ऐसा किये जाने पर मतपत्र रद्द हो जायेगा.
मतदान करने के लिए स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय का पहचान पत्र(आइ कार्ड ) ही सिर्फ मान्य होगा.
मतदान समाप्ति के बाद मतपेटी को अभ्यर्थी या उनके अधिकृत अभिकर्ता के सामने पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतपेटी सील करना होगा. पीठासीन पदाधिकारी मतपेटी को मतगणना के लिए अधिकृत पदाधिकारी को गणना स्थल पर उपलब्ध करा देंगे. हालांकि, सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों पर ही मतपेटियों को संग्रह किये जाने की व्यवस्था की गयी है. एमयू के नोडल पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह आठ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान किया जा सकेगा. इसके बाद मतगणना होगी. 27 अप्रैल से बीपीएससी की मुख्य परीक्षा होगी शुरू

Next Article

Exit mobile version