खुदरा कराने के बहाने बैंक में महिला से 40 हजार रुपये की कर ली ठगी
पंजाब नेशनल बैंक की बैरागी शाखा की घटना गया : पंजाब नेशनल बैंक की बैरागी शाखा परिसर से महिला से 40 हजार रुपये ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, महिला गुरुवार काे करीब साढ़े दस बजे सुबह पीएनबी में रुपये निकालने पहुंची. बैंक में हर रोज की तरह अन्य ग्राहक […]
पंजाब नेशनल बैंक की बैरागी शाखा की घटना
गया : पंजाब नेशनल बैंक की बैरागी शाखा परिसर से महिला से 40 हजार रुपये ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, महिला गुरुवार काे करीब साढ़े दस बजे सुबह पीएनबी में रुपये निकालने पहुंची. बैंक में हर रोज की तरह अन्य ग्राहक भी पहुंचे हुए थे. महिला कैश काउंटर से पैसा निकाल कर परिसर में गिनती कर रही थी कि पास में खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि नौ हजार का खुदरा दे देंगी. इस पर महिला ने पूरे पैसे देकर कहा कि गिनती कर खुद ही ले लें. पैसा लेकर बगल वाले व्यक्ति ने महिला को बाकी रुपये वापस कर दिये व खुदरा लेने वाला व्यक्ति बैंक से चलता बना.
महिला ने उस व्यक्ति के जाने के बाद रुपयों की गिनती की तो पता चला कि उसके पास महज नौ हजार ही रुपये हैं. बैंक में महिला हल्ला करने लगी. इस संबंध में वरीय प्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि महिला के आरोप पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी, तो साफ दिख रहा है एक व्यक्ति महिला से पैसे का लेन देन कर रहा है. महिला को बैंक से कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराने के लिए भेजा गया. कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि इस संबंध में किसी ने थाने में शिकायत नहीं दर्ज करायी है. फिर भी बाद भी बैंक का सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच की जायेगी. ठग की पहचान होने पर कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि बैंक में लगभग पांच माह से सिक्युरिटी का कोई इंतजाम नहीं है. बैंक में कोई सिक्युरिटी गार्ड नहीं है. इस बात की पुष्टि बैंक के वरीय प्रबंधक ने की.