जगह-जगह कचरे का अंबार समय पर नहीं हो पा रहा उठाव

फोटो खींच सिर्फ व्हाट्सएप ग्रुप में डालना ही मानते हैं ड्यूटी! गया : नगर निगम में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई बदलाव किये गये, पर शहर की दशा नहीं सुधरी. कुछ जगहों को छोड़ स्थिति ज्यों की त्यों है. पता चला है कि हर वक्त पार्षद शिकायत करते हैं कि सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 3:47 AM

फोटो खींच सिर्फ व्हाट्सएप ग्रुप में डालना ही मानते हैं ड्यूटी!

गया : नगर निगम में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई बदलाव किये गये, पर शहर की दशा नहीं सुधरी. कुछ जगहों को छोड़ स्थिति ज्यों की त्यों है. पता चला है कि हर वक्त पार्षद शिकायत करते हैं कि सफाई मजदूर उनके यहां कम है. हाल के दिनों में सभी वार्डों में आवश्यकता के अनुरूप सफाई मजदूर व संसाधन दे दिये गये हैं. साथ ही सफाई मजदूर प्रभारी को सुबह में काम शुरू करने से पहले निगम द्वारा जारी किये गये व्हाट्सएप नंबर पर सफाई मजदूरों को लाइन में खड़ा कर फोटो भी डालना है. इन कायदों का पालन तो किया जा रहा, पर इसके बाद भी हालात सुधर नहीं रहे. सफाई मजदूर सबसे पहले सुबह वार्डों के सेंटरों पर आकर फोटो खींचवाने के लिए लाइन में खड़े हो जाते हैं. फोटो खींच जाने के बाद अपनी ड्यूटी पूरी समझ लेते हैं.
फोटो खींचने से कुछ मामलों में फायदा
जानकारी के अनुसार, कुछ वार्डों में ड्यूटी से पहले सफाई कर्मचारियों का फोटो भेजने से यह फायदा मिला है कि हर वक्त फरार रहनेवाले सफाई कर्मचारी नजर आने लगे हैं. हालांकि, सिर्फ फोटो खींचने से पूरी व्यवस्था में सुधार नहीं लाया जा सकता है. इससे कर्मचारियों पर काम के लिए दबाव जरूर बनाया जा सकता है, पर इसमें सुधार लाने के लिए मॉनीटरिंग सुदृढ़ करने की जरूरत है.
सुधारी जा रही व्यवस्था
व्यवस्था सुधार के लिए नये प्रयोग किये गये हैं. इसमें भी कई जगहों से सफाई में सुधार नहीं होने की शिकायत मिल रही है. शिकायतों पर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया जाता है. आनेवाले दिनों में व्यवस्था सुधार के लिए कई और कठोर निर्णय लिये जायेंगे.
वीरेंद्र कुमार, मेयर

Next Article

Exit mobile version