दारोगा खुदकुशी मामला : बेटे का DSP पर आरोप, कहा- बेटी की शादी के लिए लड़का देखने की नहीं देते थे छुट्टी, मामला दर्ज

गया : जिले के परैया थाना परिसर में दारोगा गौरीशंकर ठाकुर की खुदकुशी मामले में नया खुलासा हुआ है. मृत दारोगा के बेटे अभिषेक कुमार ने डीएसपी पर छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाया है. अभिषेक की शिकायत पर डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल डीएसपी छुट्टी पर हैं. दारोगा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 11:35 AM

गया : जिले के परैया थाना परिसर में दारोगा गौरीशंकर ठाकुर की खुदकुशी मामले में नया खुलासा हुआ है. मृत दारोगा के बेटे अभिषेक कुमार ने डीएसपी पर छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाया है. अभिषेक की शिकायत पर डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल डीएसपी छुट्टी पर हैं.

दारोगा के बेटे अभिषेक ने अपनी शिकायत में डीएसपी पर आरोप लगाया है कि बड़ी बहन की शादी के लिए पिछले एक साल से मेरे पिताजी प्रयासरत थे. लेकिन, उन्हें लड़का देखने के लिए छुट्टी नहीं मिल रही थी. कभी एक दिन-दो के लिए आ भी गये तो, छुट्टी नहीं है, कह कर वापस लौट जाते थे. घर में जरूरी कार्य होने पर भी वह नहीं आ पाते थे. होली के बाद मेरी मां ने जब पिताजी से बहन की शादी के लिए कहा, तो उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि यहां डीएसपी छुट्टी नहीं देता, तुम कहती हो कि लड़का देखने जाइए.

दारोगा के बेटे ने अपनी शिकायत में बताया है कि छुट्टी नहीं मिलने के कारण पिताजी तनाव में रहते थे. वह नौकरी छोड़ने की भी बात कहते थे. अभिषेक ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है. मालूम हो कि गया जिले के परैया थाने में पदस्थापित दारोगा गौरीशंकर ठाकुर ने थाना परिसर में स्थित अपने आवास पर गुरुवार को गोली मार कर खुदकुशी कर ली थी. वह मुजफ्फरपुर के कांटी थाने के हरदासपुर गांव के रहनेवाले थे.

Next Article

Exit mobile version