बोधगया की कई सड़कों पर जलजमाव

बोधगया: मौसम के मिजाज में अचानक हुए बदलाव व बारिश के कारण बोधगया की कई सड़कों पर जलजमाव का नजारा देखा गया. सड़कों के किनारे मिट्टीनुमा फुटपाथ होने के कारण सड़कों पर भी मिट्टी पसर गयी, जिससे पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़कों पर फैले कीचड़ के कारण वाहनों से उड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

बोधगया: मौसम के मिजाज में अचानक हुए बदलाव व बारिश के कारण बोधगया की कई सड़कों पर जलजमाव का नजारा देखा गया. सड़कों के किनारे मिट्टीनुमा फुटपाथ होने के कारण सड़कों पर भी मिट्टी पसर गयी, जिससे पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

सड़कों पर फैले कीचड़ के कारण वाहनों से उड़ने वाले छींटे से चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई. बोधगया के बकरौर मोड़, पच्छटी, गोदाम रोड, टीका बिगहा, मियां बिगहा, भागलपुर, मस्तीपुर, राजापुर सहित अन्य क्षेत्रों में जल निकासी की सुविधा नहीं होने के कारण सड़कों व आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव हो गया.

गौरतलब है कि इन दिनों बोधगया में सिवरेज प्रोजेक्ट पर काम जारी है, जिसके चलते पूर्व से बनी सड़कों व पीसीसी को खोद दिया गया है और उसे ठीक भी नहीं किया गया है. जल निकासी के अभाव में ज्यादातर क्षेत्रों में नालियों का पानी नहीं निकल पाया और नालियों का पानी सड़कों पर फैल गया. हालांकि, नगर पंचायत क्षेत्र में अब तक नालियों की सफाई भी नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति पैदा हो गयी.

Next Article

Exit mobile version