गया कॉलेज खेल परिसर में युवक को मारा चाकू, छीने मोबाइल और रुपये भी
एक नामजद व एक अज्ञात पर केस दर्ज गया : शहर के गया कॉलेज खेल परिसर में मंगलवार दिनदहाड़े एक लड़के को चाकू गोद कर छिनतई का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि अपराधियों ने दो युवकों को निशाना बनाया. इसमें एक युवक को चाकू मार दी और दो मोबाइल व 15 सौ रुपये […]
एक नामजद व एक अज्ञात पर केस दर्ज
गया : शहर के गया कॉलेज खेल परिसर में मंगलवार दिनदहाड़े एक लड़के को चाकू गोद कर छिनतई का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि अपराधियों ने दो युवकों को निशाना बनाया. इसमें एक युवक को चाकू मार दी और दो मोबाइल व 15 सौ रुपये की छिनतई कर ली गयी. इस मामले में रामपुर के नाटू यादव को नामजद व एक अन्य पर मुकदमा दर्ज करने के लिए रामपुर थाने में आवेदन दिया गया है. छिनतई के शिकार हुए मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिंधुगढ़ा गांव के रहनेवाले उपेंद्र कुमार व सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पटना से प्रतियोगी परीक्षा देकर लौट रहे थे. इस क्रम में मंगलवार को कुछ काम से गया कॉलेज पहुंचे और खेल परिसर होते हुए शंकर छात्रावास जा रहे थे, तो दो युवकों ने उन्हें कहा थोड़ा मोबाइल से बात करा दोगे.
इस पर पहले तो मना किया, लेकिन बाद में ज्यादा आग्रह पर तैयार हो गया. मोबाइल देने के बाद दोनों युवक आगे बढ़ने लगे. मोबाइल मांगने पर उन्होंने चाकू से हमला कर दिया. दोनों ने बताया कि हमले को रोकने में उपेंद्र के हाथ में चाकू लगने से घाव भी हो गया. इसके बाद डर से दोनों ने अपने मोबाइल व 15 सौ रुपये दे दिये. इस तरह की एक घटना शुक्रवार को शंकर लॉज के पीछे रहनेवाले मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी के साथ भी घटी थी. मोहम्मद सलाउद्दीन से अपराधी ने मोबाइल छीन लिया था.
रामपुर थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि छिनतई मामले में दो लड़कों ने आवेदन दिया है. छानबीन की जा रही है. विदित हो कि शहर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हर दिन किसी-न-किस जगह पर छिनतई, लूट-मार, ठगी व अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. पुलिस अब तक इन घटनाओं को उजागर करने में विफल साबित हो हुई है. कई मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला, लेकिन इसके बाद भी अपराधियों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी है.