गया : अधिकारियों से रंगदारी मांगनेवाले आरोपित को सिविल लाइंस पुलिस ने पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान पूर्णिया बाजार निवासी दिवाकर कुमार सिंह के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, आरोपित प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सरकारी कर्मचारियों को मोबाइल व लैंड लाइन फोन पर कॉल कर धमकी, गाली-गलौज व रंगदारी की मांग करता था. सिविल लाइंस थानाध्यक्ष को भी पिछले दिनों फोन कर गाली-गलौज करते हुए रंगदारी की मांग की थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इसके फोन कॉल से गया जिला ही नहीं, पटना समेत कई जिलों के अधिकारी परेशान थे. टेक्निकल सेल की मदद से दिवाकर कुमार सिंह की गिरफ्तारी संभव हो सकी है. सिविल लाइंस थानाध्यक्ष हरि ओझा ने बताया कि बहुत दिनों से दिवाकर कुमार सिंह फोन कर धमकी, गाली-गलौज व रंगदारी की मांग सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों से करता था. पूर्णिया से दिवाकर की गिरफ्तारी संभव हो सकी है. दिवाकर को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिवाकर फोन कर हमसे भी गाली-गलौज व रंगदारी मांगी थी.