पुलिस की गति : 20 घंटे में तीन किमी

गया: गया पुलिस अपने कारनामों से आये दिन चर्चा में रहती है. इस बार इसने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है. चिह्न्ति अपराधी के घर पर छापेमारी करने के लिए शहर में तीन किलोमीटर की दूरी तय करने में पुलिस को 20 घंटे लगे. इससे शहरवासी हैरत में हैं. पुलिस की कार्यशैली का यह उदाहरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

गया: गया पुलिस अपने कारनामों से आये दिन चर्चा में रहती है. इस बार इसने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है. चिह्न्ति अपराधी के घर पर छापेमारी करने के लिए शहर में तीन किलोमीटर की दूरी तय करने में पुलिस को 20 घंटे लगे. इससे शहरवासी हैरत में हैं. पुलिस की कार्यशैली का यह उदाहरण सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने पेश किया है.

घटना गुरुवार की अपराह्न् तीन बजे की है. घुघड़ीटांड-पंत नगर मुहल्ले के बबलू सिंह की पत्नी संगीता देवी चेन स्नैचर गिरोह का शिकार हुई. लेकिन, महिला की सक्रियता से एक चेन स्नैचर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया, दूसरा अपराधी भाग निकला. पकड़े गये अपराधी मंतोष सिंह को तुरंत सिविल लाइंस थाने की पुलिस के हवाले किया गया.

पूछताछ में उसने दूसरे अपराधी की पहचान शहर के मुस्तफाबाद-हनुमान नगर मुहल्ले के पप्पू सिंह के रूप में की. यह मुहल्ला सिविल लाइंस थाने से तीन किलोमीटर की दूरी पर है. लेकिन, उसके घर पर छापेमारी करने जाने में पुलिस को करीब 20 घंटे लगे.

अब 20 घंटे में पुलिस पप्पू के घर तो पहुंची, लेकिन वह गायब था. इसके बाद भी पुलिस हैरत में पड़ गयी. उससे पहले पप्पू की खोज में घुघड़ीटांड-पंत नगर मुहल्ले के करीब 30 युवक वहां डेरा जमाये बैठे थे. इनमें पीड़िता संगीता देवी के पति बबलू सिंह भी थे. युवकों ने पुलिस पदाधिकारियों से सवाल किया कि दारोगा बाबू, तीन किलोमीटर की दूरी तय करने में कितना समय लगता है. पुलिस की इसी स्थिति के कारण शहर में अपराधियों का बोलबाला है. लगातार घुघड़ीटांड इलाके में चोरी हो रही है.

एक भी मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही. 20 घंटा बाद चिह्न्ति अपराधी के घर पर छापा मार कर खानापूर्ति करने से क्या होगा? क्या अपराधी आपके इंतजार में बैठे रहेंगे. उनके सवालों के आगे पुलिस पदाधिकारियों की बोलती बंद थी. बोल भी क्या सकते थे. इसी दौरान पुलिस ने पप्पू के बारे में उसके परिजनों से पूछताछ की और एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने ले गयी.

Next Article

Exit mobile version