मैं हूं सीता सदा रहूं राम की, बन रावण जो तुम आओ तो मैं क्या करूं…!
रामनवमी जुलूस में सादे लिबास में भी तैनात रहेगी पुलिस 50 डेटोनेटर बरामद डुमरिया में नक्सलियों की साजिश नाकाम इमामगंज/डुमरिया : इमामगंज क्षेत्र में तैनात अर्धसैनिक बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये डेटोनेटर व अन्य सामान को शुक्रवार को सीआरपीएफ व कोबरा 205 बटालियनबाकी 50 डेटोनेटर… के […]
रामनवमी जुलूस में सादे लिबास में भी तैनात रहेगी पुलिस
50 डेटोनेटर बरामद
डुमरिया में नक्सलियों की साजिश नाकाम
इमामगंज/डुमरिया : इमामगंज क्षेत्र में तैनात अर्धसैनिक बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये डेटोनेटर व अन्य सामान को शुक्रवार को सीआरपीएफ व कोबरा 205 बटालियनबाकी
50 डेटोनेटर…
के जवानों ने बरामद कर बड़ी साजिश को नाकाम बना दिया. विस्फोटक डुमरिया के भदवर थाना क्षेत्र के पननवा टांड़ पहाड़ी से कुछ ही दूरी पर पत्थरों से छिपा कर रखे गये थे. सलैया कैंप में तैनात सहायक कमांडेंट सुरेंद्र दास ने बताया कि नक्सलियों की साजिश की भनक लगते ही इसकी सूचना सीआरपीएफ कमांडेंट पीके सिंह व द्वितीय कमान अधिकारी संजय त्रिपाठी को दी गयी. इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर कोबरा बटालियन के अधिकारी व जवानों के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि सर्च अभियान के दौरान पननवा टांड़ पहाड़ी से महज 400 मीटर पश्चिम दिशा की ओर पत्थरों के बीच 50 डेटोनेटर व नौ विंडोलिये (कपड़ा से निर्मित गोली रखने का बटुआ) बरामद किये गये. सर्च अभियान में भदवर थाना अध्यक्ष अमित कुमार भी शामिल थे.
गौरतलब है कि पिछले तीन फरवरी को भदवर थाना क्षेत्र के बगवंदा जंगल से सीआरपीएफ सलैया कैंप की ओर से चलाये गये अभियान में एक एसएलआर, 150 कारतूस, तीन मैगजीन व नक्सली साहित्य के अलावे तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था.
पननवा टांड़ पहाड़ी से कुछ दूरी पर पत्थरों से छिपा कर रखे गये थे विस्फोटक
सीआरपीएफ व कोबरा 205 बटालियन के जवानों के सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता