शेरघाटी को बनाएं स्वच्छ और सुंदर : जिलाधिकारी
डीएम ने शेरघाटी नगर पंचायत अध्यक्ष के कामकाज की सराहना की गया : रामनवमी में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर शेरघाटी नगर पंचायत अध्यक्ष लीलावती देवी व उनके समर्थकों ने बुधवार को डीएम अभिषेक सिंह को पुष्प का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. डीएम ने पुष्प के गुलदस्ता को सहायक को सौंप दिया व उसे समाहरणालय […]
डीएम ने शेरघाटी नगर पंचायत अध्यक्ष के कामकाज की सराहना की
गया : रामनवमी में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर शेरघाटी नगर पंचायत अध्यक्ष लीलावती देवी व उनके समर्थकों ने बुधवार को डीएम अभिषेक सिंह को पुष्प का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. डीएम ने पुष्प के गुलदस्ता को सहायक को सौंप दिया व उसे समाहरणालय परिसर में लगाने का निर्देश दिया. नगर पंचायत अध्यक्ष ने डीएम से कहा कि उनकी प्रशासनिक सूझ-बूझ के कारण ही बहुत ही अच्छे व शांतिपूर्ण माहौल में हर वर्ग के लोगों ने शेरघाटी में रामनवमी जुलूस का अानंद लिया. वहीं, बातचीत के दौरान डीएम ने शेरघाटी शहर को सुंदर बनाने की मुहिम में जुटी शेरघाटी नगर पंचायत अध्यक्ष लीलावती देवी के कामकाज की सराहना की.
साथ ही शेरघाटी को और सुंदर व अतिक्रमणमुक्त करने को लेकर कई टिप्स दिये. डीएम ने कहा कि नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास में जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. हर मोर्चे पर बेहतरीन कामकाज करें. अगर कामकाज में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो तो तुरंत संबंधित वरीय अधिकारी व अनुभवी लोगों से सलाह लें. इसमें किसी प्रकार का संकोच नहीं करें. डीएम ने कहा कि नगर विकास विभाग भी नगर पंचायतों के विकास के लिए गंभीर है. उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष को सलाह दी कि वह नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से भी मुलाकात करें और शेरघाटी के विकास के लिए फंड मुहैया कराने की बातचीत करें. इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विनय प्रसाद, भाजपा के युवा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल सहित शेरघाटी के अन्य लोग
उपस्थित थे.