पार्किंग चालू हुए बिना ही ठेकेदार को पैसों के लिए थमाया नोटिस

टेंडर के बाद आजाद पार्क के पास पार्किंग का स्थानीय लोगों ने किया था विरोध ठेकेदार को दूसरी जगह भी नहीं करायी गयी उपलब्ध गया : शहर में चार जगहों पर पार्किंग चिह्नित कर नगर निगम ने जनवरी में टेंडर किया. टेंडर के बाद आजाद पार्क के पीछे दवा मंडी साइड में चयनित पार्किंग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 3:54 AM

टेंडर के बाद आजाद पार्क के पास पार्किंग का स्थानीय लोगों ने किया था विरोध

ठेकेदार को दूसरी जगह भी नहीं करायी गयी उपलब्ध
गया : शहर में चार जगहों पर पार्किंग चिह्नित कर नगर निगम ने जनवरी में टेंडर किया. टेंडर के बाद आजाद पार्क के पीछे दवा मंडी साइड में चयनित पार्किंग की जगह पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इसके बाद पार्किंग से वसूली शुरू ही नहीं हो सकी. बार-बार पत्र के माध्यम से ठेकेदार अभिनय रंजन ने इसकी जानकारी नगर आयुक्त को दी, लेकिन कोई हल नहीं निकला. अब पार्किंग चालू हुए बिना ही नगर आयुक्त ने ठेकेदार को नोटिस देकर टेंडर के बकाये पैसे जमा करने की बात कही है. अभिनय रंजन ने बताया कि शुरू में ही पार्किंग के लिए गलत जगह चिह्नित करने व वहां लोगों द्वारा विरोध किwये जाने की सूचना निगम कार्यालय को दी गयी थी. इसके साथ ही पत्र में यह भी मांग की थी कि नगर निगम साफ-सुथरी जमीन पर पार्किंग चिह्नित करने को तैयार नहीं है,
तो उन्हें टेंडर की जमानत राशि वापस की जाये. गौरतलब है कि यह टेंडर जनवरी में 2,50,200 रुपये में किया गया था. इसमें अभिनय रंजन ने 1,25,000 रुपये जमानत की राशि जमा की थी. पार्किंग चालू नहीं हो सकी. दूसरी जगह भी निगम ने चिह्नित कर नहीं दी. इसके बाद अब ठेकेदार को बाकी पैसा जमा करने का नोटिस थमाया गया है. उल्लेखनीय है कि शहर में जमा से मुक्ति दिलाने के लिए गांधी मैदान चर्च के पीछे, आजाद पार्क पश्चिमी साइड, आजाद पार्क उत्तरी साइड व जयप्रकाश नारायण अस्पताल से दक्षिण पार्किंग की जगह चिह्नित की गयी है. इधर, निगम सूत्रों का कहना है कि ठेकेदार का टेंडर निरस्त नहीं किया गया है, इसलिए ठेकेदार को बाकी पैसे जमा करने ही होंगे.

Next Article

Exit mobile version