11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शताक्षी नर्सिंग होम पर “15.7 लाख का जुर्माना

प्रबंधन ने सोलर प्लेट से बिजली चलाने की कही थी बात जांच में पकड़ा गया झूठ, हो रही थी बिजली चोरी गया : रामपुर थाना रोड स्थित शताक्षी नर्सिंग होम के प्रबंधन पर बिजली चोरी के मामले 15.7 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. आरोप है कि यह अस्पताल व इसके प्रबंधन के लोग […]

प्रबंधन ने सोलर प्लेट से बिजली चलाने की कही थी बात

जांच में पकड़ा गया झूठ, हो रही थी बिजली चोरी
गया : रामपुर थाना रोड स्थित शताक्षी नर्सिंग होम के प्रबंधन पर बिजली चोरी के मामले 15.7 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. आरोप है कि यह अस्पताल व इसके प्रबंधन के लोग अपने घर में चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे हैं. जांच के लिए गयी इंडिया पावर के विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने बताया कि पहले भी कई बार यहां जांच के लिए लोग भेजे गये. लेेकिन, नर्सिंग होम प्रबंधन हर बार यह कह कर जांच टीम को वापस कर देता कि नर्सिंग होम में बिजली सोलर प्लेट और जेनरेटर से चलाया जाता है.
नर्सिंग होम में 15 केवीए के लोड का उपयोग किया जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि कई दिनों से इस अस्पताल पर नजर रखी जा रही थी. बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद नियमों के मुताबिक जुर्माना किया गया है, नहीं देने की स्थिति में नर्सिंग होम प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जांच की पुष्टि बिजनेस मैनेजर (यूनिट 1) ज्योतिरमय लेंका ने की.
बिजली चोरों के खिलाफ जारी है जांच : बिजली चोरों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. विजिलेंस टीम के ही एक अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में वैसे लोग जिन्होंने लंबे समय से बिजली का बिल नहीं दिया, जिनके घर या संस्थान की बिजली काट दी गयी है और वह बिजली का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. इसके साथ ही चोरी से बिजली चलाने वालोें पर भी नजर रखी जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी स्थिति में ऐसे लोगों को नहीं बख्शा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें