अपहृत चंदन का आठ दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

परिजन व बच्चों का धैर्य दे रहा जवाब गया : कंडी नवादा से अपहृत चंदौती थाने के मुखबिर चंदन कुमार सिन्हा का आठ दिन बाद भी पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले में आरोपित गुड्डू चौधरी के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, चंदन के परिवारवालों का धैर्य जवाब देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 4:33 AM

परिजन व बच्चों का धैर्य दे रहा जवाब

गया : कंडी नवादा से अपहृत चंदौती थाने के मुखबिर चंदन कुमार सिन्हा का आठ दिन बाद भी पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले में आरोपित गुड्डू चौधरी के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, चंदन के परिवारवालों का धैर्य जवाब देने लगा है. चंदन की मां, पिता व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. चंदन के छोटे-छोटे चार बच्चों अलका, परी, सौरभ व गौरव की आंखें हर दिन अपने पिता को ढूंढ़ती रहती हैं. बच्चों को यह भी पूरी तौर से ज्ञान नहीं है कि उसके पिता का किसी ने अपहरण कर लिया है. पुलिस महकमा की ओर से लाख कोशिश के बाद भी अब तक इस मामले में सार्थक मुकाम हासिल नहीं किया जा सका है.
पुलिस महकमे की ओर से मामले को सुलझाने के लिए डॉग स्क्वाड से भी इलाके में छानबीन की गयी. इसमें जिले के टेक्निकल सेल के तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है. चंदन के परिजनों का कहना है कि चंदन चंदौती थाने के लिए मुखबिरी करता था. कई लोगों के बारे में सूचना देकर अपराधियों को पकड़वाया भी था. इसके कारण यहां के शराब व बालू माफिया उससे खफा रहने लगे थे. चंदन ने एसपीओ बनने के लिए आवेदन भी दे रखा है. चंदौती थानाध्यक्ष चंद्रभानु का कहना है कि पुलिस संदेह वाली जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
यह है पूरी घटना
22 मार्च को 35 वर्षीय चंदन कुमार सिन्हा को बाइक समेत अपहरण कर लिया गया था. चंदन के परिजनों व आस-पास के लोगों ने अपहरण के विरोध में 23 मार्च को गया-पटना रोड जाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी. परिजनों ने कंडी नवादा के रहनेवाले गुड्डू चौधरी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया, जो फरार बताया जा रहा है.
चंदन की बाइक भी अब तक नहीं मिली है. चंदन के मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन पुलिस को बुनियादगंज थाना क्षेत्र के नदी साइड का मिला है. पुलिस व गांव के लोगों ने नदी की कई दिनों तक खाक छानी है. पिछले दिनों चंदन के परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी व चंदन को खोज निकालने के लिए एसएसपी कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया है.

Next Article

Exit mobile version