लोगों ने ट्रेनों के ठहराव की मांग की
फतेहपुर : पप्पू यादव से फतेहपुर के ग्रामीणों ने पहाड़पुर स्टेशन पर पटना-रांची जनशताब्दी, हावड़ा-मुबई मेल के ठहराव की मांग की. सांसद ने जयपुर में संजय चौधरी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आइजी से बात की. जम्हेता से आये दिव्यांग टुनटुन साव को उसके कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली आने के लिए कहा. […]
फतेहपुर : पप्पू यादव से फतेहपुर के ग्रामीणों ने पहाड़पुर स्टेशन पर पटना-रांची जनशताब्दी, हावड़ा-मुबई मेल के ठहराव की मांग की. सांसद ने जयपुर में संजय चौधरी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आइजी से बात की. जम्हेता से आये दिव्यांग टुनटुन साव को उसके कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली आने के लिए कहा. साथ ही उसके भाड़े के लिए पप्पू यादव ने चार हजार रुपय्र की आर्थिक मदद भी की व आश्वासन दिया कि उसके इलाज की पूरी व्यवस्था उनके द्वारा की जायेगी.