एनएमसी बिल को बताया धोखा
गया : नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बिल, क्लिनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट व अन्य नियमों के विरोध में सोमवार को मगध मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस के छात्रों ने सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया. आइएमए अध्यक्ष डाॅ पीके सिन्हा, उपाध्यक्ष डाॅ नसीम अहमद, सचिव डाॅ प्रदीप कुमार, आइएमए मेडिकल स्टूडेंट […]
गया : नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बिल, क्लिनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट व अन्य नियमों के विरोध में सोमवार को मगध मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस के छात्रों ने सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया. आइएमए अध्यक्ष डाॅ पीके सिन्हा, उपाध्यक्ष डाॅ नसीम अहमद, सचिव डाॅ प्रदीप कुमार, आइएमए मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क के संयोजक सूरज प्रकाश व अन्य छात्र-छात्राओं ने कहा कि एनएमसी बिल बहुत बड़ा धोखा है.
सरकार की ऐसी खराब नीतियों का असर चिकित्सकों पर पड़ेगा. इन लोगों ने क्राॅस पैथी का भी विरोध किया. चिकित्सकों ने सरकार के उस फैसले का भी विरोध किया, जिसमें आयुष चिकित्सकों द्वारा एलोपेथिक मेडिसिन प्रैक्टिस करने और सामान्य कोटि में उन्हें माने जाने की बात कही गयी है. चिकित्सकों ने उनके खिलाफ होनेवाली हिंसा का भी विरोध किया.