14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में शांतिपूर्ण रहा भारत बंद

बोधगया : भारत बंद का असर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में भी रहा. दुकानें बंद रखी गयीं व सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन भी लगभग ठप रहा. दुकानें बंद होने के कारण लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध नहीं हो सके और गाड़ियों के नहीं चलने के कारण जरूरी काम से आवाजाही करने वालों को परेशानी […]

बोधगया : भारत बंद का असर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में भी रहा. दुकानें बंद रखी गयीं व सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन भी लगभग ठप रहा. दुकानें बंद होने के कारण लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध नहीं हो सके और गाड़ियों के नहीं चलने के कारण जरूरी काम से आवाजाही करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा. खास कर बोधगया भ्रमण पर आये बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों को इस कारण ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. पर्यटक अपने सामान को लेकर पैदल ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने को विवश दिखे. हालांकि, कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से व कुछ ने बंद समर्थकों के दबाव में आकर अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखा.

दोमुहान पर की सड़क जाम गया-डोभी रोड में दोमुहान के पास लोगों ने सड़क जाम कर आवाजाही बाधित कर दी. लोगों ने मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शेखवारा के पास व चेरकी थाना क्षेत्र के चेरकी बाजार, डिरामा व कर्मा मोड़ आदि जगहों पर सड़क जाम कर दी. इधर, गया -बोधगया रिवर साइड रोड में भी खिरियावां के पास लोगों ने सड़क पर टायर जला कर आवाजाही बाधित कर दी. बोधगया थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने बताया कि दोमुहान के पास सड़क जाम करने वालों की पहचान की जा रही है व मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
दुकानें रहीं बंद, सड़क पर गाड़ियां भी नहीं चलीं
बोधगया भ्रमण पर आये पर्यटकों को हुई परेशानी
नहीं चलीं गाड़ियां, लोग रहे हलकान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें