सीबीएसई पेपर लीक मामले में अमित की गिरफ्तारी पर मां का बयान, नाबालिग है मेरा बेटा, नहीं चलाना जानता व्हाट्सएप

बाराचट्टी (गया) : सीबीएसई गणित विषय के पेपर लीक मामले में पकड़े गये सरवां बाजार के रहनेवाले साढ़े 16 साल के अमित कुमार के मामले की चर्चा पूरे दिन इलाके में होती रही. संबंधित मामले को लेकर अमित की मां सह जिला पर्षद की पूर्व सदस्य पूनम देवी का कहना है कि उनका बच्चा पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 6:00 AM
बाराचट्टी (गया) : सीबीएसई गणित विषय के पेपर लीक मामले में पकड़े गये सरवां बाजार के रहनेवाले साढ़े 16 साल के अमित कुमार के मामले की चर्चा पूरे दिन इलाके में होती रही.
संबंधित मामले को लेकर अमित की मां सह जिला पर्षद की पूर्व सदस्य पूनम देवी का कहना है कि उनका बच्चा पूरी तरह निर्दोष है और उसे बेवजह फंसाया जा रहा है.
28 मार्च को गणित विषय की सीबीएसई की होनेवाली परीक्षा का पेपर लीक मामले में पुलिस को मामले के तार झारखंड के चतरा से जुड़े होने के बाद वहां के रहने वाले आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया था.
आलोक से पुलिस को जानकारी मिली थी कि संबंधित पेपर को व्हाट्सएप के जरिये सरवां बाजार के रहनेवाले अमित ने अपने दूर के रिश्तेदार आलोक को भेजा था. इसी जानकारी के आधार पर पटना पुलिस की टीम ने पहले झारखंड से आलोक को गिरफ्तार करने के बाद अमित को गिरफ्तार किया था.
पटना में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था अमित
अमित पटना के कृष्णानगर मुहल्ले में रह कर आईआईटी की तैयारी कर रहा था. इसकी गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस उसके पिता मुनेश्वर प्रसाद को भी गिरफ्तार कर ले गयी है. पटना पुलिस जब मुनेश्वर को गिरफ्तार करने आयी थी तब उनकी पत्नी पूर्व जिप सदस्य पूनम देवी ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा था कि बाराचट्टी पुलिस से उनके व परिवार के आचरण की जांच कर कार्रवाई की जाये. पूनम देवी का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है और वह व्हाट्सएप भी नहीं चलाता है.
पुलिस ने आलोक और अमित के बीच फोन पर हुई बातचीत के आधार पर ही उसे गिरफ्तार किया है. पूनम ने बताया कि उन्होंने पटना के एसएसपी मनु महाराज से मांग की है कि नाबालिग बच्चे को बेवजह कानून के घेरे में लाकर उसकी जिंदगी तबाह होने से बचाएं. गौरतलब है कि सीबीएसई पेपर लीक कांड का मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की, जिसके तहत अमित व उसके पिता मुनेश्वर को गिरफ्तार किया है. पुिलस अमित और उससे जुड़े लोगों की डिटेल खंगालने में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version