बोधगया में मुखिया सहित सात नामजद
बोधगया : भारत बंद के दौरान सोमवार को बोधगया में दुकानों को जबरन बंद कराने व गाड़ी लगा कर सड़क जाम करने के आरोप में एक मुखिया सहित सात लोगों को नामजद व 93 अज्ञात लोगों पर बोधगया थाने में मामला दर्ज किया गया है. बोधगया थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने बताया कि सोमवार को […]
बोधगया : भारत बंद के दौरान सोमवार को बोधगया में दुकानों को जबरन बंद कराने व गाड़ी लगा कर सड़क जाम करने के आरोप में एक मुखिया सहित सात लोगों को नामजद व 93 अज्ञात लोगों पर बोधगया थाने में मामला दर्ज किया गया है. बोधगया थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने बताया कि सोमवार को दुकानों को जबरन बंद कराने व गया-डोभी रोड में दोमुहान के पास गाड़ी लगा कर सड़क जाम करने के आरोप में मुखिया सह बोधगया के राजद प्रखंड अध्यक्ष हरेकृष्ण यादव, रामपुर के विजय यादव,
कोल्हौरा के रामचंद्र यादव, बैजू बिगहा के मंटु यादव व जयराम यादव, दोमुहान-पड़रिया के दिलीप पासवान व उरैल के रहने वाले मोती मांझी पर एफआइआर दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इसी मामले में 93 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा किया गया है. अन्य की पहचान की जा रही है.