राष्ट्र के प्रति समर्पित नौजवान ही असल दौलत : राज्यपाल
बोधगया : बिहार के बोधगया में इंडियन स्काउट्स एंड गाइड्स फेलोशिप की तीन दिवसीय 12वीं नेशनल गैदरिंग का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए, क्योंकि देश की असल दौलत नौजवान ही होते हैं. हमारे देश में 65 प्रतिशत जनसंख्या युवाओं की है. अगर ये […]
बोधगया : बिहार के बोधगया में इंडियन स्काउट्स एंड गाइड्स फेलोशिप की तीन दिवसीय 12वीं नेशनल गैदरिंग का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए, क्योंकि देश की असल दौलत नौजवान ही होते हैं. हमारे देश में 65 प्रतिशत जनसंख्या युवाओं की है. अगर ये सभी नौजवान सही दिशा में चले जाएं, तो जीडीपी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
राज्यपाल ने स्काउट् एंड गाइड्स की समर्पण की तारीफ करते हुए कहा कि आपके साथी पूरी दुनिया में लोगों के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही, आपका कार्यक्रम भी दुनिया के सबसे सही व शानदार स्थान बोधगया में आयोजित किया जा रहा है. यहां भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ और ज्ञान प्राप्ति के चार दिनों तक बुद्ध यह सोचते रहे कि ज्ञान को बांटा जाये या नहीं. लेकिन, चार दिनों के बाद उन्होंने सारनाथ से ज्ञान बांटने का काम शुरू कर दिया. राज्यपाल ने कहा कि बोधगया से लौटने के बाद अाप सभी लोगों में नयी ऊर्जा का संचार होगा. यह बुद्ध की धरती है व यहां की मिट्टी व हवा में अलग तरह का वाइवरेशन है.
अपने संबोधन में राज्यपाल ने देश के प्रति समर्पण व लोगों की सेवा करने की भावना को तवज्जो देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मानव वही है जो दूसरे मानव, समाज व देश के लिए जीता हो. इस मौके पर राज्यपाल ने स्काउट् एंड गाइड्स द्वारा प्रकाशित पत्रिका का लोकार्पण भी किया. इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आये बेहतर स्काउट् एंड गाइड्स को सम्मानित भी किया गया.
स्काउट्स एंड गाइड्स का हो विस्तार
उद्घाटन सत्र को राजस्थान हाइकोर्ट के जज सह स्काउट्स एंड गाइड्स फेलोशिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जस्टिस कल्पेश झावेरी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स के कार्यकलापों का विस्तार किया जाना चाहिए व युवाओं में इसके प्रति और दिलचस्पी पैदा करने की आवश्यकता है. फेलोशिप के बिहार राज्य अध्यक्ष प्रो किरण घई सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया व बताया कि स्काउट्स एंड गाइड्स की 31 इकाइयां हैं. बिहार में 17 जिलों में यह कार्यरत है. साथ ही, बिहार में कुष्ठ निवारण के क्षेत्र में स्काउट्स एंड गाइड्स ने बेहतर कार्य किया है.
खादा भेंट कर किया स्वागत
तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में बिहार स्टेट स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव प्रदीप पांडेय व उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष देवेंद्र पाठक सहित अन्य ने राज्यपाल का स्वागत किया. इससे पहले गया एयरपोर्ट पर आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव, डीआईजी विनय कुमार, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी गरिमा मलिक व अन्य अधिकारियों ने अगवानी की. एयरपोर्ट पर राज्यपाल को सलामी दी गयी व बोधगया पहुंचने पर बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी व महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा ने खादा भेंट कर राज्यपाल का स्वागत किया.
समापन समारोह में शामिल होंगे स्वास्थ्य मंत्री
इस कार्यक्रम का सोमवार को समापन समारोह आयोजित होगा व इसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के शामिल होने की सूचना है. कार्यक्रम का आयोजन महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के अनागारिक धर्मपाल सभागार में आयोजित की जा रही है.