पुलिस ने दो काे लिया हिरासत में, चल रही पूछताछ
मोहड़ा : गुरुवार की सुबह पुलिस ने खोजी कुते की मदद से हत्या के मामले की छानबीन शुरू की. खोजी कुते का दल सूंघते-सूंघते लोसिघानी गांव के विजय महतो के घर के पास पहुंचा. इसके बाद विजय महतो व रामचंद्र महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दोनों से पूछताछ की जा रही है़ […]
मोहड़ा : गुरुवार की सुबह पुलिस ने खोजी कुते की मदद से हत्या के मामले की छानबीन शुरू की. खोजी कुते का दल सूंघते-सूंघते लोसिघानी गांव के विजय महतो के घर के पास पहुंचा. इसके बाद विजय महतो व रामचंद्र महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दोनों से पूछताछ की जा रही है़ अतरी थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि मृतक विनोद सिंह की पत्नी उषा देवी ने पांच लोगों को नामजद और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ अपने पति की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि लोसिघानी के विजय महतो, रामचंद्र महतो व सेवतर के बैजू यादव, संजीत विश्वकर्मा, राकेश साव सहित कई अन्य अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है. भाजपा कार्यकर्ता विनोद सिंह की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि सभी आरोपितों ने विनोद सिंह को लोसिघानी ले जाकर पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को रेलवे लाइन पर ले जाकर दुर्घटना का रूप देने की योजना थी,लेकिन मृतक के परिजनों के द्वारा खोजबीन किये जाने के कारण सभी अपराधी शव छोड़ कर फरार हो गये. मृतक की तीन पुत्रियां और एक पुत्र है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.