हत्या के मामलों का एक सप्ताह में करें खुलासा

क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने कोतवाली थानाध्यक्ष को दिया निर्देश कहा, सभी थानों में लगायी जाये शिकायत पेटी गया : एक सप्ताह के अंदर कोतवाली थाना क्षेत्र में हत्या की घटनाओं का खुलासा किया जाये. अन्यथा अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. यह हिदायत गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी गरिमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 6:06 AM

क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने कोतवाली थानाध्यक्ष को दिया निर्देश

कहा, सभी थानों में लगायी जाये शिकायत पेटी
गया : एक सप्ताह के अंदर कोतवाली थाना क्षेत्र में हत्या की घटनाओं का खुलासा किया जाये. अन्यथा अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. यह हिदायत गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी गरिमा मलिक ने दी. उन्होंने कहा कि निगम कर्मचारी की हत्या व सराय रोड में मोटर मिस्त्री की हत्या के मामलों में अब तक कोई खास प्रोग्रेस नहीं हुआ है. इन मामलों के साथ-साथ जिले भर में हुई हत्याओं में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाये. सभी थानाध्यक्ष यह गांठ बांध लें कि उन्हें हर हाल में समय पर लंबित मामलों का निष्पादन करना है.
पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद जिन थानों में अब तक शिकायत पेटी नहीं लगायी गयी है, वहां जल्द पेटी लगायी जाये. अब तक फरार चल रहे सभी मामलों के आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाये. केस के अनुसंधान में पारदर्शिता का हर हाल में ख्याल रखा जाये. इसके साथ ही बैठक में एसएसपी ने डिस्पोजल केस, महत्वपूर्ण मामले व अन्य लंबित मामलों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट ली. इस दौरान मुफस्सिल थानाध्यक्ष द्वारा बेहतर काम करने के लिए पुरस्कृत किये जाने की बात भी कही गयी. वहीं फतेहपुर थानाध्यक्ष द्वारा धीमी गति से काम करने के लिए फटकार लगायी गयी. इसके साथ ही हत्या व अन्य मामले में, जिनमें सुस्ती बरती जा रही है उसमें सिटी एसपी मॉनीटरिंग कर आईओ को चिह्नित करें. इस दौरान जो भी अनुसंधानकर्ता सुस्ती बरतते पाये गये उन पर कार्रवाई करने की बात भी कही गयी. इस मौके पर सिटी एसपी गौरव मंगला व अनुमंडल डीएसपी के साथ-साथ सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version