आरपीएफ की टीम ने जेवरात से भरा बैग लौटाया
गया : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक यात्री का सारा सामान ट्रेन में छूट गया. यात्री ने इसकी सूचना 182 डायल कर आरपीएफ अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान के दौरान बैग को बरामद कर लिया. अारपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि पुरुषोत्तम […]
गया : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक यात्री का सारा सामान ट्रेन में छूट गया. यात्री ने इसकी सूचना 182 डायल कर आरपीएफ अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान के दौरान बैग को बरामद कर लिया. अारपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली से डेहरी के लिए सफर कर रहे एक यात्री का जेवरात से भरा बैग ट्रेन में ही छूट गया.
उक्त यात्री की पहचान कोंच के रहनेवाले मिथिलेश कुमार के रूप में की गयी. पुलिस ने उक्त व्यक्ति को बुला कर बैग लौटा दिया. बताया जाता है कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने डेहरी जा रहे थे. उनके घर में 14 अप्रैल को शादी थी. बैग में जेवरात, कपड़ा, एटीएम व नकद रखा था. पुलिस ने जांच-पड़ताल कर तसल्ली होने के बाद उक्त व्यक्ति का सामान लौटा दिया.