आरपीएफ की टीम ने जेवरात से भरा बैग लौटाया

गया : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक यात्री का सारा सामान ट्रेन में छूट गया. यात्री ने इसकी सूचना 182 डायल कर आरपीएफ अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान के दौरान बैग को बरामद कर लिया. अारपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि पुरुषोत्तम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 6:07 AM

गया : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक यात्री का सारा सामान ट्रेन में छूट गया. यात्री ने इसकी सूचना 182 डायल कर आरपीएफ अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान के दौरान बैग को बरामद कर लिया. अारपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली से डेहरी के लिए सफर कर रहे एक यात्री का जेवरात से भरा बैग ट्रेन में ही छूट गया.

उक्त यात्री की पहचान कोंच के रहनेवाले मिथिलेश कुमार के रूप में की गयी. पुलिस ने उक्त व्यक्ति को बुला कर बैग लौटा दिया. बताया जाता है कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने डेहरी जा रहे थे. उनके घर में 14 अप्रैल को शादी थी. बैग में जेवरात, कपड़ा, एटीएम व नकद रखा था. पुलिस ने जांच-पड़ताल कर तसल्ली होने के बाद उक्त व्यक्ति का सामान लौटा दिया.

दिसंबर : गया-पटना पैसेंजर से पांच मोबाइल के साथ दो युवक गिरफ्तार
जनवरी : गया-धनबाद इंटरसिटी से 10 मोबाइल के साथ छह युवक
फरवरी : पटना-गया ट्रेन से पांच मोबाइल के साथ पांच युवक गिरफ्तार
मार्च : महाबोधि एक्सप्रेस से छह मोबाइल के साथ पांच युवक गिरफ्तार
अप्रैल : दून एक्सप्रेस ट्रेन से दो मोबाइल के साथ दो युवक गिरफ्तार
अप्रैल : भभुअा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से चार मोबाइल के साथ तीन युवक गिरफ्तार
अप्रैल : गया-किऊल ट्रेन से एक मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार
नोट : यह आंकड़ा दिसंबर 2017 से अप्रैल 2018 तक का है.

Next Article

Exit mobile version