चापाकल खराब है, तो करें फोन, घर पहुंचेगा मिस्त्री
वाहनों पर पार्ट्स व चार की संख्या में मिस्त्री जिले के सभी 24 प्रखंडों में जायेगा मरम्मत दल फोन 0631- 2220611 पर करें शिकायत गया : जिले के सभी 24 प्रखंडों के लिए चलंत चापाकल मरम्मत दल को हरी झंडी दिखा कर गुरुवार को डीएम अभिषेक सिंह व डीडीसी राघवेंद्र सिंह ने समाहरणालय परिसर से […]
वाहनों पर पार्ट्स व चार की संख्या में मिस्त्री
जिले के सभी 24 प्रखंडों में जायेगा मरम्मत दल
फोन 0631- 2220611 पर करें शिकायत
गया : जिले के सभी 24 प्रखंडों के लिए चलंत चापाकल मरम्मत दल को हरी झंडी दिखा कर गुरुवार को डीएम अभिषेक सिंह व डीडीसी राघवेंद्र सिंह ने समाहरणालय परिसर से रवाना किया. हरी झंडी दिखाने से पहले अधिकारियों ने वाहन में रखी मरम्मत सामग्री का निरीक्षण किया. उन्होंने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता चंद्रेश्वर राम को निर्देश दिया कि कि वह इसके लिए पंजी का संधारण करें. जहां भी चापाकल का हैंडल या उसका हेड लगाया जाता है, उसके विवरण को पंजी में दर्ज करवा कर संबंधित व्यक्ति से हस्ताक्षर करवाया जाये, ताकि पता चल सके कि सामग्री की खपत कहां की गयी है.
पहले से प्राप्त 200 शिकायतों को प्राथमिकता
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कि प्रत्येक वाहन पर तीन से चार चापाकल मरम्मत करने वाले मिस्त्री हैं. सभी वाहनों में चापाकल मरम्मत के लिए स्पेयर पार्ट्स रखे हैं. पहले से लगभग दो सौ शिकायतें प्राप्त हैं, जिन्हें पहली प्राथमिकता देते हुए सर्वप्रथम उनकी मरम्मत करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि पहले से प्राप्त शिकायतों में विद्यालयों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है. सभी वाहनों पर बैनर लगवाये गये हैं, ताकि पहचान करने में लोगों को दिक्कत न हो सके. प्रखंड कार्यालय में भी चापाकल मरम्मत के लिए शिकायत की जा सकती है. प्रखंडों से प्राप्त शिकायत को भी वरीयता प्रदान करते हुए संबंधित स्थानों पर चापाकल की मरम्मत करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता के कार्यालय कक्ष में इसके लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या (0631- 2220611) है. उक्त दूरभाष नंबर पर खराब चापाकल वाले शिकायत कर सकते हैं.इस मौके पर जिला गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुभाष नारायण, पीएचइडी के एसडीओ व अन्य मौजूद थे.