गया : छोटकी बेला पंचायत की सरपंच के घर के छप्पर से मिले केन बम, उसके बाद…
गया : शहर से सटी बेला पंचायत की सरपंच के घर के छप्पर से पुलिस ने गुरुवार रात केन बम बरामद किया. इस मामले में सरपंच पति सुनील कुमार को हिरासत में लिया गया है. हालांकि पुलिस के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों ने एसपी को […]
गया : शहर से सटी बेला पंचायत की सरपंच के घर के छप्पर से पुलिस ने गुरुवार रात केन बम बरामद किया. इस मामले में सरपंच पति सुनील कुमार को हिरासत में लिया गया है. हालांकि पुलिस के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों ने एसपी को पत्र देकर सरपंच व उनके पित को निर्दोष बताते हुए उन्हें साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि सरपंच के घर बम रखा हुआ है. इस पर रात में सीआरपीएफ, कोबरा व जिला पुलिस की टीम ने सरपंच के घर छापेमारी की.
सरपंच के घर के छप्पर से दो केन बम बरामद होने पर पुलिस सरपंच पित को हिरासत में लेकर चली गयी. वैसे यह भी सूचना मिली है कि छापेमारी का नेतृत्व एएसपी-अभियान कर रहे थे. इधर, शुक्रवार को छोटकी बेला पंचायत के कई ग्रामीणों ने सरपंच को निर्दोष बताते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश और एसडीपीओ पीएन साहू से मिलने पहुंचे. मुलाकात हुई या नहीं हुई इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन, पुलिस अधिकारियों से मिलने के पूर्व ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिखाया, जिसमें दर्जनों लोगों ने स्पष्ट तौर पर लिखा है कि हमलोग ग्राम छोटकी बेला, पंचायत बेला, थाना मुफस्सिल के रहनेवाले हैं.
12 अप्रैल की रात नौ बजे कुलदीप यादव के पुत्र सुनील कुमार के घर में पीछे से छप्पर पर किसी ने साजिश के तहत बम रख कर पुलिस के माध्यम से उसे जब्त कराया है. सुनील सरपंच पति हैं और बेहद सीधा इंसान हैं, जो पंचायत में सरपंच के सहयोग में हमेशा लोगों की मदद करते हैं. ग्रामीणों में मौजूद राजू पासवान, उपमुखिया मनोज राम, पंचायत समिति सदस्य अमरजीत यादव, अविनाश पांडेय, रवींद्र यादव, राजू यादव, वीरेंद्र यादव व राजू सक्सेना ने कहा कि सरपंच व सरपंच पति को अपराधियों द्वारा बदनाम करने की साजिश है. पुलिस के अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है. वैसे पता चला कि पुलिस के पदाधिकारी इस मामले की पूरी गंभीरता के साथ पड़ताल कर रहे हैं. जिस व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी उसका भी डिटेल्स खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
बिहार के राज्यपाल ने कहा- दुनिया का सबसे ताकतवर व प्रभावशाली संविधान भारत का