बोधगया में एक माह तक चलेगा प्याऊ

बोधगया: बढ़ती गरमी को देखते हुए रोटरी क्लब के सौजन्य से बोधगया में दो जगहों पर मंगलवार को पनशाला (अस्थायी प्याऊ) खोला गया है. इसमें घड़े में रखे शीतल जल के साथ गुड़ की भी व्यवस्था होगी. मंगलवार को पनशाला का उद्घाटन बोधगया-दोमुहान रोड पर थाइलैंड मंदिर के समीप किया गया. यह पनशाला रुद्राक्षा संस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2014 8:34 AM

बोधगया: बढ़ती गरमी को देखते हुए रोटरी क्लब के सौजन्य से बोधगया में दो जगहों पर मंगलवार को पनशाला (अस्थायी प्याऊ) खोला गया है. इसमें घड़े में रखे शीतल जल के साथ गुड़ की भी व्यवस्था होगी.

मंगलवार को पनशाला का उद्घाटन बोधगया-दोमुहान रोड पर थाइलैंड मंदिर के समीप किया गया. यह पनशाला रुद्राक्षा संस्था और रोटरी क्लब के संयुक्त योगदान से चलेगा. दूसरा प्याऊ बोधगया थाना के सामने कल्याण रेस्टोरेंट के समीप खोला गया. इसमें सिर्फ रोटरी क्लब ऑफ बोधगया का सहयोग रहेगा. पनशाले के उद्घाटन बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी व रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर कुमार प्रसाद सिन्हा ने किया.

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष जमशेद आलम, सचिव विवेक कुमार कल्याण, रोटेरियन सुरेंद्र नाथ सिंह, डॉ बीके बर्मा, डॉ एएन तेतरवे,दीपक कुमार, आनंद बिक्रम, राजेश कुमार व अमरदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version