17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर कौन थी गर्दन कटी युवती, किसने की उसकी हत्या ?

गया : परिजन द्वारा घोंघवा निवासी अंजलि की पहचान करने के बाद यह साफ हो गया है कि औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीकुआं के निकट जीटी रोड के किनारे घायल अवस्था (गर्दन कटी हुई) में मिली युवती अंजलि नहीं है. घोंघवा की अंजलि धनबाद में अपने पति के साथ रह रही है. […]

गया : परिजन द्वारा घोंघवा निवासी अंजलि की पहचान करने के बाद यह साफ हो गया है कि औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीकुआं के निकट जीटी रोड के किनारे घायल अवस्था (गर्दन कटी हुई) में मिली युवती अंजलि नहीं है. घोंघवा की अंजलि धनबाद में अपने पति के साथ रह रही है. पुलिस गर्दन कटी युवती के शव की पहचान को लेकर उलझ गयी है. हालांकि, अंजलि के घर नहीं पहुंचने की स्थिति में परिजनों के बीच अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
घायल युवती को अपनी बहन अंजलि मान कर इलाज करवाने पीएमसीएच तक गये परशुराम पासवान व चिंतावन पासवान का कहना है कि अज्ञात अपराधियों की शिकार बनी युवती की शक्ल व कद-काठी पूरी तौर उनकी अंजलि से मेल खाती है, लेकिन वे मृत युवती को अंजलि कैसे मान लें. यहां मौजूद परिजन से शनिवार को धनबाद से अंजलि ने बातचीत की. इसके बाद वीडियो कॉल भी किया.
अब मामला पूरी तौर से अंजलि के धनबाद से लौटने के बाद ही साफ होने के आसार दिख रहे हैं. सूत्रों की मानें, तो खबर ऐसी भी आ रही है कि बेलागंज इलाके से कुछ लोग आमस के पास घायल अवस्था में मिली युवती का फोटो देख कर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. लेकिन, इस संबंध में बेलागंज व चाकंद थाने से संपर्क करने पर बताया गया कि अब तक किसी युवती के गायब होने की सूचना थाने को नहीं दी गयी है.
शादी के बारे में जीजा को बता चुकी थी अंजलि :
अंजलि ने धनबाद में ही साफ कर दिया था कि पहले वह झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के उरौली के रहनेवाले जीजा अशोक पासवान को अपने प्रेमी करण से शादी के बारे में बता दिया था. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नौ अप्रैल को अंजलि के गायब होने के बाद परिजन एक ओर खोजबीन कर रहे थे, वहीं, दूसरी ओर अंजलि अपनी बहन व जीजा के फोन से बार-बार रिंग कर रही थी. लेकिन, परिजन इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे थे.
सूत्रों का कहना है कि अंजलि ने एक बार रात में अपने जीजा से बात भी की और बताया कि वह ठीक है यह नौ अप्रैल के 11.12 बजे रात की बात है. इसके बाद अंजलि ने मोबाइल पर अपने ठीक होने का मैसेज भी भेजा. सुबह में उसी की शक्ल के घायल अवस्था में एक युवती के मिलने पर इस बात पर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया. सब लोगों ने सोच लिया कि घायल युवती ही अंजलि है.
शीघ्र हो जायेगा मामले का खुलासा : एसएसपी
एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि मदनपुर के रानीकुआं से घायल युवती को देख कर घोंघवा गांव के रहनेवाले एक परिवार ने शुरू में उसकी पहचान अपनी बेटी अंजलि के रूप में की थी. यह परिवार घायल युवती को अपनी अंजलि मान कर यहां व पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौजूद भी रहा. 14 अप्रैल को वीडियो कॉल व अखबार के माध्यम से अंजलि के जिंदा होने की खबर सामने आने के बाद परिजन अब शव को अपनी बेटी मानने से इन्कार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि धनबाद में अंजलि के जिंदा होने की खबर पर एक पुलिस टीम उसकी बरामदगी के लिए भेजी गयी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
डीएनए टेस्ट के लिए रखा सैंपल : डीएसपी
शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि अंजलि की पहचान को लेकर परिजनों के बीच अब तक भ्रम बना हुआ है. पुलिस अपने को जिंदा होने का दावा करने वाली अंजलि के बारे में पता लगाने में जुटी है. उन्होंने बताया कि मृतका का नाखून व बाल डीएनए टेस्ट के लिए रखा गया है. उन्होंने बताया कि इसके बाद भी अगर शव की पहचान नहीं होती है, तो पीओ औरंगाबाद होने के कारण इसकी जांच वहां की पुलिस करेगी.
यहां से शुरू हुआ करण व अंजलि के बीच प्रेम
अंजलि के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, अंजलि अपने ननिहाल बोधगया थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव दो वर्ष पहले एक वैवाहिक कार्यक्रम में गयी थी. यहीं पर पाइबिगहा ओपी निवासी मनीष उर्फ करण भी पहुंचा था. क्योंकि अंजलि के मामा मनीष उर्फ करण के भी रिश्तेदार लगते हैं. करण पाइबिगहा न रह कर औरंगाबाद जिले के देव मोड़ पर वीडियो रिकॉर्डिंग का दुकान चलाता था. वैवाहिक कार्यक्रम में करण व अंजलि से संपर्क होने के बाद दोनों के बीच बातचीत व मेल मिलाप होता रहा.
परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी. सूत्रों का कहना है कि अंजलि पर शक नहीं होने का मुख्य कारण रहा कि गांव से गया कॉलेज आते-जाते समय अंजलि करण को बुला कर कहीं भी मिल लेती होगी. इस वर्ष अंजलि की शादी बोधगया थाना क्षेत्र के एक गांव में ठीक कर दी गयी. 20 अप्रैल को शादी होनी थी. शादी से पहले ही भाग कर अंजलि व करण शादी के बंधन में बंध गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें