गया-पटना पैसेंजर ट्रेन में सीतामढ़ी के एसीजेएम पर हमला करनेवाले दो अपराधी गिरफ्तार, 4 फरार

गया : बिहार में पटना-गया रेलखंड स्थित वाणावर हॉल्ट के समीप गया-पटना पैसेंजर ट्रेन में सीट को लेकर सीतामढ़ी के एसीजेएम प्रशांत कुमार झा से मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की प्राथमिकी जहानाबाद रेल थाने में दर्ज है. गिरफ्तार अपराधियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2018 5:07 PM

गया : बिहार में पटना-गया रेलखंड स्थित वाणावर हॉल्ट के समीप गया-पटना पैसेंजर ट्रेन में सीट को लेकर सीतामढ़ी के एसीजेएम प्रशांत कुमार झा से मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की प्राथमिकी जहानाबाद रेल थाने में दर्ज है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मर्षिनगर के रहनेवाले केडी शर्मा के बेटे शशांक देव व मनोज कुमार शर्मा के बेटे सूरज कुमार उर्फ यशदेव के रूप में की गयी है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक फाइटर व मारपीट करनेवाली सामग्री भी बरामद की है.

इस संबंध में जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष शकुंतला सिक्कू ने बताया कि मखदुमपुर इलाके में छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों को पूछताछ के बाद रेलवे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. साथ ही घटना में संलिप्त चार अन्य लोगों के नाम व पता भी बताये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

वहीं, सूत्रों का कहना है कि चारों फरार आरोपित भी मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ही रहनेवाले हैं. विदित हो कि पिछले सोमवार को सीतामढ़ी के एसीजेएम गया-पटना पैसेंजर ट्रेन से गया से पटना अपने निजी काम के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सीट पर बैठने को लेकर एक यात्री के साथ बहस हो गयी. उस यात्री के साथ रहे आठ लोगों ने एसीजेएम से मारपीट कर घायल करने के साथ उन्हें ट्रेन से फेंकने की भी कोशिश की थी.

रेल पुलिस टीम बना कर रही छापेमारीरेल एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर सीतामढ़ी के एसीजेएम पर हमले के मामले की जांच के लिए रेल पुलिस की एक टीम गठित की गयी है. इस टीम में रेल थानाध्यक्ष शकुंतला सिक्कू, पांच सब इंस्पेक्टर व 10 चुनिंदा जवानों को शामिल किया गया है. यह टीम जहानाबाद, मुखदुमपुर, बेलागंज व चाकंद सहित अन्य इलाकों में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

दोनों अपराधियों पर कई धारा दर्ज
रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी शशांक देव व सूरज कुमार उर्फ यश देव पर कई धाराओं तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों पर धारा 147,148,149, 323, 307, 379 व 504 के तहत रेल थाने में केस दर्ज किया गया है. दोनों अपराधी आपस में हैं दोस्तरेल पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी अापस में दोस्त हैं. इन लोगों ने पहले भी एक यात्री के साथ मारपीट व लूट की घटना काे अंजाम दिया था. यही नहीं, मखदुमपुर इलाके में भी कई लोगों के साथ मारपीट की घटना काे अंजाम दे चुका है. बताया जाता है कि होली त्योहार के दौरान गोलीबारी कर इलाके में दहशत फैलाने में भी इनकी संलिप्तता थी, जिससे इन पर पहले से ही पुलिस नजर रखे हुए थी.

Next Article

Exit mobile version