गया : बिहार के गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के बुधौल गांव से सनसनीखेज खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक यहां एक विवाह समारोह में बुधवार देर रात जहरीला खाना खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गये हैं. आनन-फानन में गंभीर रूप से बीमार लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ लोगों का इलाज वजीरगंज सीएचसी में चल रहा है. बताया जा रहा है कि कुल 55 लोग इससे प्रभावित हुए हैं. जिनमें 16 बच्चे और कई बच्चियों के अलावा महिला और युवक शामिल हैं. हालत गंभीर होने के बाद लोगों को आइसीयू में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बीमार सभी लोग बुधौल गांव के ही उपेंद्र चौहान के यहां बारात में खाना खाने गए थे. खाना खाने के थोड़ी देर बाद सबों की उल्टी होने लगी. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि सभी मरीजों को अस्पताल के इएनटी और बच्चा विभाग में भर्ती कराया गया है. पांच और नये बच्चे को संबंधित गांव से इलाज के लिए लाया जा रहा है. कई लोगों का गांव में भी इलाज हुआ है.
वहीं दूसरी ओर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है तथा विषाक्त भोजन की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से तत्काल 7 से ज्यादा एंबुलेंस बुधौल गांव में भेजा गया. सिविल सर्जन और चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा स्थानीय थाना प्रभारी ने भी गांव जाकर स्थिति का जायजा लिया है.
यह भी पढ़ें-
गया-पटना पैसेंजर ट्रेन में सीतामढ़ी के एसीजेएम पर हमला करनेवाले दो अपराधी गिरफ्तार, 4 फरार