Advertisement
फूलों से सजा बगला माई का द्वार, चल रहा धार्मिक अनुष्ठान
गया : बगला स्थान मंदिर में चल रही जयंती के दूसरे दिन रविवार को मां के दरबार को पीले फूलों से सजाया गया. यहां पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान कराया जा रहा है. सोमवार को मां बगला की जयंती मनायी जायेगी. मंदिर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन पास- पड़ोस के लोग […]
गया : बगला स्थान मंदिर में चल रही जयंती के दूसरे दिन रविवार को मां के दरबार को पीले फूलों से सजाया गया. यहां पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान कराया जा रहा है. सोमवार को मां बगला की जयंती मनायी जायेगी. मंदिर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन पास- पड़ोस के लोग शामिल हो रहे हैं.
हर कोई मां का अाशीष पाना चाहता है, इसके लिए यहां सुबह व शाम भक्तों का आना लगा हुआ है. गौरतलब है कि तीन दिवसीय मां बगला जयंती शनिवार से शुरू हुई है. इसमें 36 पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ किया जा रहा है.
कई मनोरथ को पूरा करनेवाली हैं मां यहां के पुजारी ने बताया कि बगला मुखी नाम से मां बगला जानी जाती हैंं, जो दस महाविद्या की आठवीं देवी हैं, जिनके पूजन मात्र से शांति, तरक्की व कई मनोरथ सिद्ध होते हैं. मां जगत में व्याप्त अंधकार को दूर करने के लिए धरती पर आयी हैं.
वह हर भक्त को उसकी इच्छा के अनुरूप फल व वर देती हैं. वेद व पुराणों में देवी के बारे में उल्लेख मिलता है. उन्होंने बताया कि जयंती को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement