16 साल की बेटी की शादी अधेड़ से करने की तैयारी में थे पिता
गया/मोहनपुर : जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के नासिरचक की रहने वाली 16 साल की एक नाबालिग लड़की ने बाल विवाह के खिलाफ हिम्मत दिखायी है. पिता द्वारा यूपी के रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति से निकाह करने के फरमान का विरोध करते हुए स्थानीय थाना में बीते दिनों आवेदन दिया. जहां से उसे गया […]
गया/मोहनपुर : जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के नासिरचक की रहने वाली 16 साल की एक नाबालिग लड़की ने बाल विवाह के खिलाफ हिम्मत दिखायी है. पिता द्वारा यूपी के रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति से निकाह करने के फरमान का विरोध करते हुए स्थानीय थाना में बीते दिनों आवेदन दिया. जहां से उसे गया चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है.
क्या है मामला गौरतलब है कि लखैपूर पंचायत के नासिरचक ग्राम की रहने वाली मानो बानो की शादी उसके पिता कासीम ने यूपी के रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति से तय कर दी थी. 20 अप्रैल की रात लड़की के पिता ने उसे बताया कि तुम्हारा निकाह तय कर दिया गया है और लड़का यूपी का रहने वाला है.
यह बात सुनते ही वह चौंक गयी. पिता की यह बात सुन उसने निकाह का विरोध किया. पर उसके पिता ने उसकी एक न सुनी. उसने गांव के कुछ लोगों से जब बात की तो गांववाले भी उस पर निकाह करने का दबाव बनाने लगे. आखिरकार उसने इसकी जानकारी गांव के चौकीदार जगन्नाथ पासवान को दी. चौकीदार ने जब उसकी बात सुनी तो उसे थाने ले गये, जहां उसने लिखित शिकायत अपने पिता के खिलाफ की है.
पुलिस लड़की के पिता से कर रही पूछताछ
मोहनपुर थाना की पुलिस, बीडीओ स्नेहिल आनंद और समग्र सेवा केंद्र के कार्यकर्ता मंजीत कुमार के सहयोग से मानो बानो को गया स्थित चाइल्ड लाइन भेज दिया गया है. जहां उसे सुरक्षा व पुनर्वास के लिए रखा गया है. इस मामले में मोहनपुर थाना की पुलिस लड़की के पिता से पूछताछ कर रही है.