गया कॉलेज में आज से बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित

गया: मतगणना का रिजल्ट जानने की उत्सुकता प्रत्याशियों से ज्यादा लोगों को है. इसका फैसला होने में अब 24 घंटे ही शेष है. शुक्रवार को इंतजार की घड़ी तब समाप्त हो जायेगी, जब वज्रगृह से इवीएम को प्रत्याशियों के एजेंटों के समक्ष निकाल कर मतगणना केंद्र पर लाये जायेंगे. फिलहाल गया संसदीय क्षेत्र के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 9:11 AM

गया: मतगणना का रिजल्ट जानने की उत्सुकता प्रत्याशियों से ज्यादा लोगों को है. इसका फैसला होने में अब 24 घंटे ही शेष है. शुक्रवार को इंतजार की घड़ी तब समाप्त हो जायेगी, जब वज्रगृह से इवीएम को प्रत्याशियों के एजेंटों के समक्ष निकाल कर मतगणना केंद्र पर लाये जायेंगे. फिलहाल गया संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के इवीएम वज्रगृह में बंद हैं. इसकी निगरानी भी सख्त है.

गया कॉलेज के विज्ञान, वाणिज्य व सीबी रमण भवन आदि छह ब्लॉक में छह विधानसभा क्षेत्र की मतगणना अलग-अलग होगी. इन ब्लॉकों के सामने बांस-बल्ले लगा कर बैरिकेडिंग की जा रही है.

सभी विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबुल लगाये जा रहे हैं, जहां मतगणना होनी है. यहीं पर प्रत्याशियों के एजेंटों के बैठने की भी व्यवस्था है, जहां से वह मतगणना को देख सकें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरूगन डी के आदेश के अनुसार, गुरुवार से गया कॉलेज में बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह वजिर्त कर दिया गया है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिये गये हैं. रामपुर मोड़ से लेकर पुलिस लाइन जानेवाले रास्ते तक बैरिकेडिंग करके शुक्रवार को मतगणना के दिन तब तक आवाजाही पर पूरी रोक दी गयी है.

सिकरिया मोड़ की ओर से आनेवाले लोग व वाहन रामपुर मोड़ से एपी कॉलोनी के रास्ते अतिथि गृह होते जयप्रकाश मोड़ या फिर खलीस पार्क के पास निकलेंगे. गया कॉलेज की ओर होते हुए सिकरिया मोड़ की ओर जानेवाले वाहन भी इसी रास्ते रामपुर मोड़ के पास निकलेंगे. जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाये जा रहे हैं, ताकि हर राउंड की मतगणना की रिपोर्ट दी जा सके. एक मीडिया सेंटर भी बनाया जा रहा है. यहां उस दिन रहे अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी व एजेंटों के लिए लंच पैकेट की व्यवस्था भी की जा रही है. जिला प्रशासन ने कई बार मुआयना कर बिजली, पानी के इंतजाम का हिसाब लिया. बिजली की सुविधा के लिए जेनसेट भी रखा गया है. मतगणना में देर को ध्यान में रखते हुए बाहर में भी लाइट के प्रबंध किये जा रहे हैं. पानी के लिए नगर निगम के दो टैंकर लगे होंगे. एसडीओ ने बताया कि मतगणना स्थल के 200 मीटर की परिधि में शुक्रवार को मतगणना कार्य संपन्न होने तक धारा-144 लागू रहेगी.

Next Article

Exit mobile version