घायल चाचा-भतीजे की हालत में सुधार

गया: स्कूली बच्चों की लड़ाई में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल पंडा अजय लाल बारिक व उनके भतीजे नंदू लाल बारिक की हालत सुधर रही है. एक सप्ताह बाद दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. चांदचौरा के रहनेवाले बबलू लाल बारिक ने बुधवार को बताया कि आठ मई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 9:12 AM

गया: स्कूली बच्चों की लड़ाई में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल पंडा अजय लाल बारिक व उनके भतीजे नंदू लाल बारिक की हालत सुधर रही है. एक सप्ताह बाद दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

चांदचौरा के रहनेवाले बबलू लाल बारिक ने बुधवार को बताया कि आठ मई को नूतननगर मुहल्ले में शिव मंदिर के पास एक मकान में हमलावरों ने उनके चाचा अजय लाल बारिक व चचेरे भाई नंदू लाल बारिक को बंधक बना कर पिटाई की और छत से नीचे फेंक दिया था. दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया.

लेकिन, दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया था. उन्होंने बताया कि चाचा अजय लाल बारिक का इलाज पीएमसीएच में, तो चचेरे भाई नंदू लाल बारिक का इलाज पटना स्थित मगध हॉस्पिटल में कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version