छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट शुरू
* अगस्त में हो सकता है मगध विश्वविद्यालय में चुनाव* सत्र 2013-14 के लिए विभिन्न संगठनों ने शुरू की कसरतबोधगया : मगध विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. सत्र 2013-14 के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित विभिन्न कॉलेजों में चुनाव को लेकर सभी छात्र संगठनों ने कसरत शुरू कर दी […]
* अगस्त में हो सकता है मगध विश्वविद्यालय में चुनाव
* सत्र 2013-14 के लिए विभिन्न संगठनों ने शुरू की कसरत
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. सत्र 2013-14 के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित विभिन्न कॉलेजों में चुनाव को लेकर सभी छात्र संगठनों ने कसरत शुरू कर दी है.
विश्वविद्यालय के संबंधित पदाधिकारी भी तैयारी में जुट गये हैं. एक अधिकारी की मानें, तो संघ का चुनाव अगस्त के अंतिम सप्ताह में कराया जा सकता है. इससे पहले विभिन्न कॉलेजों में स्नातक के पाठ्यक्रमों में छात्र-छात्राओं के नामांकन भी हो जायेंगे और इसके बाद मतदाता सूची को भी ठीक कर लिया जायेगा. हालांकि, लिंगदोह कमेटी की सिफारिश में इस बात का भी उल्लेख है कि छात्र संघ का चुनाव एक साल के लिए व एक सत्र के लिए कराया जायेगा.
गौरतलब है कि मगध विश्वविद्यालय में सत्र 2012-13 में चुनाव हुआ था. इसके बाद 31 मई के बाद सत्र 2013-14 शुरू हो गया. चुनाव प्रक्रिया से जुड़े मगध विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि इस बात पर मंथन हो रहा है कि चुनाव सत्र के आधार पर कराया जाये या साल के आधार पर? मगध विश्वविद्यालय में फरवरी में संघ का चुनाव हुआ था. जानकारी के मुताबिक कई छात्र संगठन नये सत्र 2013-14 में चुनाव कराने की मांग करने लगें हैं. साथ ही चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर भी चर्चा होने लगी है.