बुद्ध जयंती को लेकर तैनात रहेंगे 400 पुलिस कर्मचारी

बोधगया : 29 अप्रैल से एक मई तक बोधगया में आयोजित होने वाले बुद्ध जयंती समारोह के दौरान सुरक्षा को लेकर 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. इसके साथ ही, सीसीटीवी कैमरों व पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मियों के माध्यम से भी निगरानी रखी जायेगी. शुक्रवार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सुलेखा कुंभारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 6:37 AM

बोधगया : 29 अप्रैल से एक मई तक बोधगया में आयोजित होने वाले बुद्ध जयंती समारोह के दौरान सुरक्षा को लेकर 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. इसके साथ ही, सीसीटीवी कैमरों व पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मियों के माध्यम से भी निगरानी रखी जायेगी. शुक्रवार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सुलेखा कुंभारे व मंजीत सिंह के साथ बुद्ध जयंती को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारी की समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी गरिमा मलिक ने इसकी जानकारी दी. एसएसपी ने आयोग के सदस्यों को बताया कि वैसे महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में भी बीएमपी के चार कंपनी के जवानों को तैनात किया गया है.

बौद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा पर जोर : डीएम अभिषेक सिंह ने आयोग के सदस्यों को जानकारी दी कि बुद्ध जयंती के अवसर पर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. बोधगया में मूलभूत सुविधाओं के विकास के मुद्दे पर आयोग के सदस्यों द्वारा मांगी गयी जानकारी की बाबत डीएम श्री सिंह ने उन्हें आश्वस्त कराया कि अगले दो-तीन महीने में राज्य सरकार के माध्यम से बोधगया में इन्फ्रास्ट्रक्चर व अन्य सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए योजनाओं का प्रारूप तैयार कर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग तक पहुंचा दिया जायेगा.

साथ ही, महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के लिए संसद भवन, जापान व दुबई की तरह एडवांस टेक्नोलॉजी से युक्त सुरक्षा उपकरण लगाये जाने पर भी चर्चा की गयी. डीएम ने बोधगया में मौजूद भिखारियों के लिए सेवा कुटीर के संचालन के बारे में भी सदस्यों को जानकारी दी. समीक्षा बैठक में आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव व डीआइजी विनय कुमार ने भी आयोग के सदस्यों को महाबोधि मंदिर व बुद्ध जयंती के अवसर पर बहाल की जा रही सुविधाओं व सुरक्षा के बिंदुओं पर जानकारी उपलब्ध करायी. बैठक के बाद अधिकारियों ने कालचक्र मैदान में तैयार हो रहे टेंट सिटी का निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version