मोदी के रंग में रंगा पूरा शहर

गया: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को मिली जीत से देश-प्रदेश के साथ गया शहर के लोग भी उत्साहित हैं. शुक्रवार को पूरा शहर जश्न के मूड में दिखा. रुझान व परिणाम के साथ-साथ शहर के लगभग हर गली-मुहल्ले में मोदी मोदी की गूंज सुनाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2014 8:20 AM

गया: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को मिली जीत से देश-प्रदेश के साथ गया शहर के लोग भी उत्साहित हैं. शुक्रवार को पूरा शहर जश्न के मूड में दिखा. रुझान व परिणाम के साथ-साथ शहर के लगभग हर गली-मुहल्ले में मोदी मोदी की गूंज सुनाई दे रही थी.

व्यवसायियों ने मनायी खुशी : दोपहर 12 बजे तक भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की बहुमत की स्थिति साफ होते ही शहर की दुकानें बंद होने लगीं. व्यवसायी भी पूरे जश्न के मूड में दिखे. रमना रोड व चौक इलाके में कई जगहों पर आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया.

मोदी मोदी की गूंज के साथ व्यवसायी खुशियां मनाते दिखे. आम दिनों में लोगों से भरा रहने वाला गोदाम और केपी रोड इलाका शुक्रवार को करीब-करीब सुनसान नजर आया. उधर, कई दुकानें सुबह से ही नहीं खुली. साथ ही, मतगणना की वजह से बाजार में लोग भी कम ही निकले. इस कारण ऑटो व रिक्शे भी कम चले.

सड़कों पर जम कर आतिशबाजी : यह नरेंद्र मोदी के प्रति दीवानगी ही थी कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने की स्थिति साफ होते ही पार्टी समर्थकों समेत शहरवासी पटाखे ले कर सड़क पर उतर गये और आतिशबाजी के बीच मिठाई बांटने का सिलसिला शुरू हो गया.

ढोल की थाप पर भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. जगह-जगह गुलाल उड़ाये गये. इस जश्न में सबसे अधिक युवाओं की भागीदारी देखने को मिली. मोदी का मुखौटा लगा कर कई युवा कहीं आतिशबाजी तो कहीं सड़कों पर मोदी मोदी के नारे लगा रहे थे. नयी गोदाम इलाके में भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने प्रोजेक्टर का इंतजाम कर रखा था. यहां कार्यकर्ता मतगणना की रुझान व परिणाम देखने के साथ-साथ जश्न मना रहे थे.

सोशल साइट पर भी मोदी की धूम : दस बजे के बाद जैसे ही स्थिति थोड़ी थोड़ी साफ होने लगी. सोशल साइट पर भी नरेंद्र मोदी की धूम नजर आने लगी. शहर के लोग अपने अपने सोशल अकाउंट पर नरेंद्र मोदी को बधाई देने और अपनी खुशी जाहिर करने में लग गये. फेसबुक और वाट्स एप पर बधाई का दौर खूब चला. अपने फेसबुक स्टेटस पर लोगों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार के प्रति अपनी उम्मीद को बयान किया है.

Next Article

Exit mobile version