मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा रही कड़ी
गया: शुक्रवार की देर शाम 16वें लोकसभा चुनाव का परिणाम आते ही जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. यह व्यवस्था अभी लगातार बनी रहेगी. पुलिस गश्त तेज कर दी गयी. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने यह कदम खुफिया विभाग की जानकारी के आधार पर की है. खुफिया विभाग के अधिकारियों ने […]
गया: शुक्रवार की देर शाम 16वें लोकसभा चुनाव का परिणाम आते ही जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. यह व्यवस्था अभी लगातार बनी रहेगी. पुलिस गश्त तेज कर दी गयी. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने यह कदम खुफिया विभाग की जानकारी के आधार पर की है.
खुफिया विभाग के अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि जीतनेवाले प्रत्याशी के समर्थक जोश में किसी भी धार्मिक स्थल पर हुड़दंग कर सकते हैं. इससे तनाव उत्पन्न हो सकता है. सूचना के बाद एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा व एएसपी अशोक कुमार सिंह के साथ विचार-विमर्श कर गया शहर समेत जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया.
सूचना है कि पुलिस लाइंस से अगले 24 घंटे के लिए काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों की तैनाती प्रमुख धार्मिक स्थलों पर की गयी है. इन पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि धार्मिक स्थलों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका लगे, तो उसकी जानकारी तुरंत डीएम व एसएसपी के गोपनीय कार्यालय व वरीय अधिकारियों को दें.
डीएसपी व एसडीओ को सतर्क रहने का निर्देश
एसएसपी ने सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, शेरघाटी डीएसपी अजय कुमार सिंह, टिकारी डीएसपी लालजी पति तिवारी, वजीरगंज कैंप के डीएसपी मदन कुमार आनंद व नीमचक बथानी के डीएसपी मोहम्मद अली अंसारी को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. साथ ही, किसी भी दल द्वारा निकाले गये विजय जुलूस पर पैनी निगाह रखने को कहा गया. इधर, डीएम बाला मुरुगन डी ने भी सभी एसडीओ को चौकस रहने का निर्देश दिया है.