दूर नहीं होंगी महिला छात्रावास की दिक्कतें, तो होगा आंदोलन
गया : गया कॉलेज के परिसर में स्थित महिला छात्रावास में व्याप्त समस्याओं को लेकर गुरुवार को छात्राओं ने गया कॉलेज के आइटी विभागाध्यक्ष सह कॉलेज के बर्सर नरेंद्र सिंह व अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष सह ग्रिवांस सेल के सदस्य अश्विनी कुमार से मुलाकात की. वहां मौजूद छात्र संघ नेता श्रृति सिंह,लवली कुमारी,मनीष सिंह व […]
गया : गया कॉलेज के परिसर में स्थित महिला छात्रावास में व्याप्त समस्याओं को लेकर गुरुवार को छात्राओं ने गया कॉलेज के आइटी विभागाध्यक्ष सह कॉलेज के बर्सर नरेंद्र सिंह व अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष सह ग्रिवांस सेल के सदस्य अश्विनी कुमार से मुलाकात की. वहां मौजूद छात्र संघ नेता श्रृति सिंह,लवली कुमारी,मनीष सिंह व विदुषी के नेतृत्व में छात्राओं बारी-बारी से महिला छात्रावास की समस्याओं के बारे में बताया और छात्रावास अधीक्षक व सहायक अधीक्षक को अविलंब हटाने की भी मांग की.
छात्राओं ने बर्सर से कहा कि अधीक्षक उनकी समस्याएं सुनते तक नहीं हैं. फिर ऐसे लोगों को रहने से कोई फायदा नहीं. महिला नेताओं ने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो शुक्रवार से धरने पर बैठ जायेंगे. जब तक समस्या दूर नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा. छात्रों का शोषण अब सह नहीं सकते हैं. इस मौके पर छात्र नेता अंजलि गुप्ता, सोलंकी कुमारी, दिरूति, सोनी, रागिनी, जिज्ञासा, प्रिया, प्रियंका सहित काफी संख्या में महिला छात्रावास की छात्राएं मौजूद थी.
इधर, छात्राओं ने प्रभात खबर को बताया कि लगातार कई महीनों से महिला छात्रावास में पानी की समस्या बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बर्सर सहित अन्य अधिकारियों से पानी टंकी की सफाई करने, बाथरूम की सफाई करने, खराब पडे बाथरूम की मरम्मती करने, वाटरकुलर की मरम्मती करने, कमरे में बंद पडे पंखे को मरम्मत करने, बेड की मरम्मती करने, छात्रावास में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करने, छात्रावास में मेस की खराब स्थिति को सुधारने सहित अन्य मांगों को रखा गया है.
उन्होंने बताया कि काॅलेज प्रशासन इनकी समस्याओं की अनदेखा कर रही है. छात्राओं की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी पर उनकी सुनने वाला कोई भी नहीं है. मजबूर होकर शुक्रवार से धरना दिये जाने का निर्णय लिया गया है.