Advertisement
गर्मी से सूख गये हैं तालाब-पोखर, सड़क बन गयी है झील
कुदरा : इस भीषण गर्मी व तेज धूप के बावजूद बहेरा पंचायत के घटेया गांव में तालाब व पोखर सुख गये हैं, लेकिन मुख्य सड़क झील बनी है. यदि सड़क को फिलहाल छोटा तालाब कहा जाये, तो कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी. दरअसल, पंचायत के दर्जनों गांव को जानेवाली यह मुख्य सड़क है, जो पीसीसी ढलाई […]
कुदरा : इस भीषण गर्मी व तेज धूप के बावजूद बहेरा पंचायत के घटेया गांव में तालाब व पोखर सुख गये हैं, लेकिन मुख्य सड़क झील बनी है. यदि सड़क को फिलहाल छोटा तालाब कहा जाये, तो कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी. दरअसल, पंचायत के दर्जनों गांव को जानेवाली यह मुख्य सड़क है, जो पीसीसी ढलाई है. नाला भी दोनों किनारे बना था.
लेकिन, हुआ यह कि महादलित टोला के घरों का गंदा पानी बगल के एक पोखर में जाता था. लेकिन, पोखर का अतिक्रमण हो जाने के बाद गंदा पानी सड़क पर ही भरा है. इससे सड़क इस समय पोखर का रूप धारण कर लिया है. गांव के लोग इस गंभीर समस्या से कई माह से परेशान हैं. पानी से होकर गांव के दर्जनों घर के साथ के साथ विद्यालय के लिए छोटे-छोटे बच्चे पानी से होकर जाते हैं.
कुदरा सीओ को इसकी शिकायत भी आवेदन देकर लोगों ने की. लेकिन, नतीजा कुछ भी नहीं हुआ. पिछले कई माह से सड़क पर पानी जमा होकर झील जैसे रूप धारण किया है. इस सड़क से करीब दर्जनों गांव के लोग प्रतिदिन पुसौली बाजार में आते-जाते हैं, जो घटेया गांव की कीचड़युक्त व तालाबनुमा गंदे पानी से होकर बाजार जाते हैं.
इससे निकलने वाली दुर्गंध से भी लोग परेशान हैं. इनकी जानकारी के बाद भी ग्राम पंचायत व स्थानीय प्रशासन द्वारा पानी निकासी का उपाय अब तक नहीं किया गया. खास बात यह है कि लाखों रुपये से तो सड़क की ढलाई हो गयी है. दोनों तरफ नाला भी बना. लेकिन, पानी निकासी की व्यवस्था सही ढंग से नहीं हुई. इसका नतीजा सड़क पर पानी भर गया है.
बोले मुहल्ले के लोग
इस संबंध में वार्ड सदस्य तीन के प्रतिनिधि रामेश्वर राम ने बताया कि पहले दलित टोला का पानी बगल के पोखर में जाता था. लेकिन, अतिक्रमण किये जाने के बाद पानी जाना बंद हो गया, जो सड़क पर ही भर गया है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. सीओ को आवेदन भी दिये. लेकिन, कोई उपाय नहीं हुआ. कई महीने से पानी भरा हुआ है.
ग्रामीण मिथलेश कुमार ने बताया कि इस सड़क से दर्जनों गांव के लोग आते-जाते हैं. लेकिन, पिछले कई महीने से सड़क पर पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है. सड़क का ढलाई भी हुई है. पानी भरने से खराब हो गयी. पानी निकासी के लिए स्थानीय प्रशासन व ग्राम पंचायत द्वारा उपाय नहीं किया जा रहा है. इस गंदे पानी से लोग बीमार होने लगे हैं. इस गर्मी में भी दो फुट पानी सड़क पर भरा हुआ है.
हमेशा गिरते हैं बाइक सवार
घटेया गांव की मुख्य सड़क पर पानी दो फुट भरा है, जो दर्जनों गांव को जाने के लिए यह मुख्य सड़क है. कोई दूसरा रास्ता न होने के कारण बाइक सवार इसी रास्ते से होकर जाते-आते हैं. इससे कई बार गिर कर घायल हो जाते हैं. शुक्रवार को ही एक दूल्हे की कार जा रही थी. इसी बीच पानी से होकर जाने के दौरान तेल टंकी फट गया. फिर दूल्हे को जलजमाव के बीच काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और दूसरे वाहन में बैठाया गया. समस्या की शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. लोग नरक की जिंदगी जी रहे हैं.
बोले सीओ
सीओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि घटेया में पानी निकासी की समस्या की जानकारी है. कर्मचारी को आकलन करने के लिए कहा गया था. तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement