शराब पकड़ने गयी पुलिस पर हमला
इमामगंज (गया) : शराब बनाने व बेचने की सूचना पर शनिवार की शाम इमामगंज थाना क्षेत्र के इमामगंज-शेरघाटी रोड पर पड़रिया गांव के भुईंटोली में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर गांववालों ने हमला कर दिया. इसमें इमामगंज के डीएसपी सुशील कुमार, सीआरपीएफ के जवान उपेंद्र कुमार, अरविंद सिंह व इमामगंज थाने का कर्मचारी मो […]
इमामगंज (गया) : शराब बनाने व बेचने की सूचना पर शनिवार की शाम इमामगंज थाना क्षेत्र के इमामगंज-शेरघाटी रोड पर पड़रिया गांव के भुईंटोली में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर गांववालों ने हमला कर दिया. इसमें इमामगंज के डीएसपी सुशील कुमार, सीआरपीएफ के जवान उपेंद्र कुमार, अरविंद सिंह व इमामगंज थाने का कर्मचारी मो नइम घायल हो गये. घायलों को इमामगंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद अरविंद सिंह को मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया.
इस पथराव में आइपीएस सुशील कुमार के सिर में चोटें आयी हैं. शराब बनाये जाने की सूचना पर पहले इमामगंज थाने की पुलिस पड़रिया भुईंटोली पहुंची. वहां एक घर से शराब बनाने का उपकरण जब्त किया गया. इसके थोड़ी ही देर में सीआरपीएफ के साथ डीएसपी सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे. लेकिन, इसी बीच भुईंटोली के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया.
इसमें थाने की एक सूमो विक्टा भी क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि, आत्मरक्षा में जवानों द्वारा हवाई फायरिंग किये जाने की भी सूचना है, पर इस बारे में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. एसएसपी ने फायरिंग से इन्कार किया है. घटना में शामिल लोगों की पहचान कर मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किये जाने की बात कही है. उधर, पुलिस पर हमले के बाद भुईंटोली के लोग घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है.