पतंजलि योगपीठ ने लगाया योग शिविर

अकोढ़ीगोला : बिसेनीकलां पंचायत के सराव गांव में सोमवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में नि:शुल्क पांच दिवसीय योग शिविर लगाया गया, जिसमें महिला पुरुष व बच्चों ने भाग लिया. शिविर में जिला योग प्रचारक हरिनाथ तिवारी ने बताया कि योग जीवन जीने की कला है. इस कला को अपना कर मानव मन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 5:30 AM
अकोढ़ीगोला : बिसेनीकलां पंचायत के सराव गांव में सोमवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में नि:शुल्क पांच दिवसीय योग शिविर लगाया गया, जिसमें महिला पुरुष व बच्चों ने भाग लिया. शिविर में जिला योग प्रचारक हरिनाथ तिवारी ने बताया कि योग जीवन जीने की कला है.
इस कला को अपना कर मानव मन व तन से स्वस्थ व सुंदर रह सकता है. उन्होंने योगासन, प्राणायाम, चिकित्सा एक्यूप्रेशर श्वसन क्रिया के माध्यम से ग्रामीणों को लकवा, गठिया, हार्ट, शुगर, जैसी घातक बीमारियों से बचने के गुर सिखाये. स्वच्छता अभियान चला कर गांव के गलियों की साफ-सफाई की गयी. इस मौके पर डाॅ अरुण पांडेय, चंदन कुमार, बंशीधर पांडेय, अनिल पांडेय, अर्चना देवी, शोभा देवी, चंद्रावत देवी, ललिता देवी आदि थीं़

Next Article

Exit mobile version