किसानों तक तकनीक पहुंचायेगा कृषि विभाग
गया : चंदौती बाजार प्रांगण में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शामिल प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक व किसान सलाहकारों को किसानों तक तकनीक के जरिये पहुंचने के बारे में जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम […]
गया : चंदौती बाजार प्रांगण में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शामिल प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक व किसान सलाहकारों को किसानों तक तकनीक के जरिये पहुंचने के बारे में जानकारी दी गयी.
इस कार्यक्रम में पटना से आये संयुक्त निदेशक संजय कुमार ने कहा कि किसानों के हित के लिए सरकार कई योजनाएं चला रखी हैं. इन योजनाओं का लाभ तुरंत पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार तकनीक पर काफी जोर दे रही है. इसमें किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि दी जा रही है. इससे पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त निदेशक(शष्य) संजय कुमार व उप कृषि निदेशक (शष्य) मगध प्रमंडल विजय शर्मा ने दीप जला कर किया.
डिजिटल तरीके से प्रारूप को भरा जाएं : किसानों के खाते में राशि कोषागार के माध्यम से डायरेक्ट खाता में डालने की व्यवस्था की गयी है. लेकिन इसमें कुछ कठिनाइयां आ रही है. मसलन आधार कार्ड का सही ब्योरा नहीं रहने से कई किसानों के खाते में राशि भेजने में समस्या आ रही है. इसलिए आप सभी किसानों का आधार कार्ड व उनका पंजीयन डिजिटल तरीके से निर्धारित प्रारूप में भरें. साथ ही सभी किसानों के बीच भी तकनीक के इस्तेमाल को लेकर प्रचार-प्रसार करें, ताकि दी जाने वाले अनुदान का लाभ उठा सके.