बैठक में एमयू की सिंडिकेट के सदस्यों ने दी अपनी स्वीकृति
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की सिंडिकेट ने समितियों द्वारा लिये गये निर्णयों पर मुहर लगा दी है. शनिवार को एमयू के दूरस्थ शिक्षा विभाग में हुई बैठक में एकेडमिक काउंसिल, वित्त व भवन समितियों के निर्णयों की स्वीकृति दी गयी. एमयू के पीआरओ डॉ एमएस इसलाम ने बताया कि सिंडिकेट की बैठक में पूर्व की […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की सिंडिकेट ने समितियों द्वारा लिये गये निर्णयों पर मुहर लगा दी है. शनिवार को एमयू के दूरस्थ शिक्षा विभाग में हुई बैठक में एकेडमिक काउंसिल, वित्त व भवन समितियों के निर्णयों की स्वीकृति दी गयी.
एमयू के पीआरओ डॉ एमएस इसलाम ने बताया कि सिंडिकेट की बैठक में पूर्व की बैठक की संपुष्टि व तीन शिक्षकों को लियेन पर जाने के लिए अनुमति प्रदान की गयी.
उन्होंने बताया कि वोकेशनल कोर्सो की नयी नियमावली व पाठ्यक्रम को राजभवन द्वारा स्वीकृत किये जाने पर सिंडिकेट के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया. बैठक में कुलपति प्रो (डॉ) एम इश्तियाक, प्रतिकुलपति डॉ कृतेश्वर प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह, कुलसचिव डॉ डीके यादव, प्रॉक्टर डॉ कपिलदेव सिंह व गया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा सहित अन्य सदस्य शामिल हुए.