9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती पत्नी की हत्या कर शव को कूड़े के ढेर में छिपाया

गया : विगत 22 अप्रैल से गर्भवती महिला व बच्चे के गायब होने के मामला का पुलिस ने पटाक्षेप किये जाने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि गर्भवती महिला की उसके पति ने ही हत्या की है. गिरफ्तार पति की निशानदेही पर पुलिस ने शव को चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा […]

गया : विगत 22 अप्रैल से गर्भवती महिला व बच्चे के गायब होने के मामला का पुलिस ने पटाक्षेप किये जाने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि गर्भवती महिला की उसके पति ने ही हत्या की है.
गिरफ्तार पति की निशानदेही पर पुलिस ने शव को चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा पुल के निकट कूड़े के ढेर से बरामद कर लिया है. इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे मायके वालों को सौंप दिया. सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि गर्भवती निभा कुमारी की हत्या उसके पति और ससुर ने मिल कर की है. पति पहले से पुलिस हिरासत में था, ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि बच्चे को लाने के लिए पुलिस दानापुर गयी है. हत्या मामले में पति सुजीत कुमार व ससुर सूबेदार यादव को बुधवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. इधर, कोतवाली इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मृतका के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्भवती होने की बात पुष्टि हुई, तो आरोपित के विरुद्ध दो हत्याओं का संगीन मुकदमा चलेगा.
इस मामले में मृतका निभा कुमारी के पिता केसरंजन प्रसाद ने गायब करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में आवेदन दिया था. तीन मई से निभा कुमारी के पति सुजीत को कोतवाली थाने की पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. इस बीच, सुजीत ने ही अपनी पत्नी की हत्या किये जाने व उसके शव को ठिकाने लगाये जाने की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि पत्नी की हत्या करने में उसका साथ उसके पिता सूबेदार यादव ने भी दिया है.
  • पांच वर्ष पूर्व प्रेम विवाह के तहत हुई थी शादी
  • 22 फरवरी से गायब थी पत्नी पुलिस पूछताछ में पति ने सारे राज उगले
  • आरोपित के विरुद्ध चलेगा दो हत्याओं का मुकदमा, पति व ससुर गिरफ्तार
  • महिला का मायका धनरूआ के चकजोहरा व ससुराल मसौढ़ी के बीबीपुर गांव में
  • महिला के बच्चे को लाने के लिए दानापुर गयी गया पुलिस
हत्या से पहले बेटे को पहुंचाया दानापुर
मृतका के परिजनों के अनुसार, निभा छह माह की गर्भवती थी. सुजीत का कहना है कि हत्या से एक दिन पहले उसके पिता सूबेदार ने उसके चार वर्ष के बेटे को किसी रिश्तेदार के यहां दानापुर पहुंचा दिया. पुलिस पूछताछ में सुजीत ने कबूल कर लिया कि उसने अपने पिता के साथ मिल कर गर्भवती पत्नी की हत्या 22 अप्रैल को ही कर दी थी. उसके शव को कंडी नवादा के पास कूड़े के ढेर में दबा दिया था. मंगलवार की रात करीब आठ बजे सुजीत ने पुलिस के सामने सारे राज उगल दिये. पुलिस ने तुरंत ही सुजीत को लेकर उसके बताये गये स्थान पर पहुंची. करीब 12 बजे रात को पुलिस ने शव को कूड़े के ढेर से बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने मसौढ़ी से सूबेदार यादव को गिरफ्तार कर लिया.
प्रेम-प्रसंग में हुआ था विवाह
जानकारी के अनुसार, पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चकजोहरा गांव के रहनेवाले केसरंजन प्रसाद की बेटी निभा कुमारी का मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव के रहनेवाले सुजीत कुमार के साथ 2013 में प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की वालों ने सुजीत व निभा को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद दोनों की शादी 2013 में ही करवा दी. सुजीत के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. सुजीत परिजनों के राजी नहीं होने पर गया में आनंदी माई मंदिर के नजदीक किराये के मकान में पत्नी के साथ रह कर एक पैथोलैब में काम कर रहा था.
लेकिन, सुजीत ने परिजनों के दबाव में आकर निभा से रिश्ता खराब कर लिया था. मामला कोर्ट तक जा पहुंचा. इस बीच, सुजीत काे एक बेटा भी हुआ, जो चार वर्ष का है. निभा के परिजनों का कहना है कि 21 अप्रैल के 10 बजे रात तक निभा से बातचीत हुई थी. उसके बाद से निभा का मोबाइल फोन स्वीच्ड ऑफ मिल रहा था. सुजीत भी पहले से पूछताछ में निभा के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें