जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक

गया : गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय से शनिवार की रात एक यात्रा ी को तंबाकू खिला कर जहरखुरानी गिरोह ने 12,000 रुपये व बैग लूट लिया. रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त युवक जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से गया जंकशन उतरा था. वह बेलागंज के खनेटा गांव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 5:40 AM

गया : गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय से शनिवार की रात एक यात्रा ी को तंबाकू खिला कर जहरखुरानी गिरोह ने 12,000 रुपये व बैग लूट लिया. रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त युवक जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से गया जंकशन उतरा था. वह बेलागंज के खनेटा गांव का सुकेंदर कुमार बताया जा रहा है. वह जयपुर से काम कर लौट रहा था. इसकी सूचना रविवार की सुबह जीआरपी को मिली, तो उसे इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया.

उसके परिजनों ने बताया कि गया जंकशन पर ही तंबाकू खिला कर जहरखुरानी गिरोह ने 12,000 रुपये व बैग लूट लिया. हालांकि, जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर प्रतीक्षालय में जहरखुरानी का शिकार नहीं हुआ. उसे ट्रेन में ही नशीला पदार्थ खिलाया गया है. इधर, युवक को पूरी तरह होश नहीं आया है, उसके स्वस्थ होने पर ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version